Advertisment

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक और बम धमाका, दो अन्‍य लोगों की जान गई

कोलंबो में एक और बम धमाका, दो अन्‍य लोगों की जान गई

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक और बम धमाका, दो अन्‍य लोगों की जान गई

श्रीलंका में हुआ एक और धमाका (Twitter)

Advertisment

श्रीलंका की राजधानी कोलंंबो में रविवार सुबह ईस्‍टर संडे की प्रार्थना के दौरान चर्चों और होटल में हुए 6 धमाकों के बाद एक और धमाका हुआ है. इस बार वहां के एक जू (चिडि़याघर) में धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मोत हो गई. इससे पहले रविवार सुबह को जब लोग ईस्‍टर की प्रार्थना के लिए चर्चों में जमा हुए थे, तब कोलंबो के तीन चर्चों में सीरियल ब्‍लास्‍ट हुए. तीन चर्चों के अलावा तीन फाइव स्‍टार होटलों में भी धमाके हुए. इन धमाकों में 165 लोगों के जान गंवाने की खबरें हैं, जबकि करीब 300 लोग घायल हैं और उन्‍हें अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. 

श्रीलंका की सरकार ने देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सुबह से सरकार के शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठकें हो रही हैं. श्रीलंका के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब देने की बात कही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने धमाके को लेकर क्षोभ व्‍यक्‍त किया है और शोक संतप्‍त परिवारों के लिए संवेदना जताई है. श्रीलंका में हुए धमाकों में अब तक 35 विदेशी नागरिकों की भी मौत की खबर है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारत के नागरिक वहां प्रभावित हुए हैं या नहीं. 

another bomb blast in colombo two people killed
Advertisment
Advertisment
Advertisment