स्थानीय मीडिया ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के एक एमट्रैक ट्रेन दक्षिण कैरोलिना राज्य में रेलवे क्रॉसिंग पर एक वाहन के टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ चार्ल्सटन फायर डिपार्टमेंट को 2:30 बजे ईटी से ठीक पहले नॉर्थ चार्ल्सटन में रिमाउंट रोड रेलरोड क्रॉसिंग पर हुई घटना के बारे में एक कॉल आया, जहां चार लोगों के जख्मी होने की खबर मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उनमें से तीन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और चौथे को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।
दमकल विभाग के एक बयान के अनुसार, टक्कर के समय एमट्रैक ट्रेन, जो टक्कर के समय लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही थी, वो वाहन को टक्कर मारने के बाद रूकी।
घटना के कारणों की जांच की जा रही थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS