मर्केल ने बर्लिन में हमले की जगह का जायजा लिया

समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को घटनास्थल के दौरे के समय एंजेला के साथ आंतरिक मंत्री थॉमस डी मेजियेरे, विदेश मंत्री फ्रांज-वॉल्टर स्टेनमीयर और गवर्निग मेयर माइकल मुलर भी थे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मर्केल ने बर्लिन में हमले की जगह का जायजा लिया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बर्लिन में क्रिसमस बाजार में उस जगह का दौरा किया जहां एक ट्रक से कुचलकर 12 लोगों को मार डाला गया है। समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को घटनास्थल के दौरे के समय एंजेला के साथ आंतरिक मंत्री थॉमस डी मेजियेरे, विदेश मंत्री फ्रांज-वॉल्टर स्टेनमीयर और गवर्निग मेयर माइकल मुलर भी थे।

Advertisment

जर्मनी की दिग्गज हस्तियों ने घटनास्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।एंजेला ने इससे पहले एक सम्मेलन में हमले को लेकर दुख जताया था और कहा था कि अगर हमलावर देश में शरण लेने आया कोई शरणार्थी निकला तो उस स्थिति में यह खासतौर पर घृणास्पद होगा। उन्होंने कहा कि देश को हमले के कारण भयभीत नहीं होना चाहिए।

हमले के बाद पाकिस्तान के एक शरणार्थी को कथित आतंकवादी हमला करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, बर्लिन पुलिस प्रमुख क्लॉस कैंट ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि हिरासत में लिया गया आरोपी ही हमलावर है। उसने भी घटना में शामिल होने की बात से इनकार किया है। संघीय अभियोजक पीटर ने कहा कि वे कई लोगों के इस हमले में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे।

Source : IANS

Angela Merkel Berlin
      
Advertisment