Advertisment

एंजेला मार्केल चौथी बार बनी जर्मनी की चांसलर, जीता बहुमत

एंजेला मार्केल बुधवार को औपचारिक रूप से एक बार फिर जर्मन चांसलर चुनी गईं। निचली संसद में हुए मतदान में उनकी उम्मीदवारी का अधिकतर सांसदों ने समर्थन किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एंजेला मार्केल चौथी बार बनी जर्मनी की चांसलर, जीता बहुमत

एंजेला मार्केल (फाइल फोटो)

Advertisment

एंजेला मार्केल बुधवार को औपचारिक रूप से एक बार फिर जर्मन चांसलर चुनी गईं। निचली संसद में हुए मतदान में उनकी उम्मीदवारी का अधिकतर सांसदों ने समर्थन किया।

बुंदेस्टैग में बहुमत का मतलब है कि क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन लीडर जर्मनी में सत्ता संभालने के लिए चौथी बार चुन ली गई हैं। मर्केल का चुनाव सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के साथ कई महीनों तक चली बातचीत के बाद इस गठबंधन के सामने आने के बाद हुआ।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, गुप्त मतदान में बुंदेस्टैग के 709 सदस्यों में से 364 ने मर्केल के समर्थन में वोट किया। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 50 फीसदी मत चाहिए होते हैं जिसमें मर्केल को नौ मत ज्यादा मिले।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में काउंटिंग पर उठे सवाल, SP ने बनाई बढ़त-पिछड़ी बीजेपी

कई सप्ताहों तक चली बातचीत के बाद एसपीडी सदस्यों द्वारा गठबंधन समझौते को मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी में निस्तेज हुआ कमल, मोदी-योगी पर भारी पड़ी माया-अखिलेश की जोड़ी - अपने ही घर में हारे योगी

Source : IANS

Angela Merkel sworn fourth time Germany Angela Merkel Europe
Advertisment
Advertisment
Advertisment