मैनचेस्टर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर लावारिस बैग मिलने से सनसनी (फाइल फोटो)
मैनचेस्टर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने एहतियातन एयरपोर्ट को ख़ाली करा दिया है।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अधिकारियों को ख़बर मिली की टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग पड़ा है। लावारिस बैग की ख़बर सुनते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने आनन फानन में बम निरोधक दस्ता को इसकी ख़बर दे दी।
वहीं दूसरी तरफ एहतियातन एयरपोर्ट को ख़ाली करा लिया गया जिससे किसी असमान्य स्थिती में हालात नियंत्रण में रखा जा सके।
Controlled evacuation taking place at Manchester Airport Terminal 2, after an unattended bag being found there, more details awaited
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 59 अन्य लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बम को डेटोनेट करते समय वह खुद भी चपेट में आ गया था।
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मार गिराए 6 आतंकी
Source : News Nation Bureau