Advertisment

भारत से तनाव के बीच शी ने सेना को युद्ध लिए तैयार रहने का आदेश दिया

लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद शी ने संभवतः दूसरी बार अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. 

author-image
Nihar Saxena
New Update
Xi Jinping

अमेरिका के बराबर सेना करने का ख्वाब पाले हैं जिनपिंग.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सशस्त्र बलों को वास्तविक युद्ध की परिस्थितियों में प्रशिक्षण को मजबूत करने और युद्ध जीतने की अपनी क्षमता बढ़ाने का आदेश दिया है. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को 2027 तक अमेरिकी सेना के बराबर क्षमता की बनाने की योजना बनाई है. शी ने कहा कि सेना को युद्ध जीतने के स्तर वाले प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद शी ने संभवतः दूसरी बार अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. 

हाल ही में शी ने इस बात पर जोर दिया था कि अगर पीएलए खुद को अन्य अग्रणी शक्तियों की बराबरी में पहुंचने के लिए एक आधुनिक युद्धक शक्ति में बदलना चाहती है तो उसे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का नेतृत्व करने और लंबे समय से राष्ट्रपति के पद पर विराजमान 67 वर्षीय शी, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं, जो देश के 20 लाख सैनिकों की क्षमता वाली सेना का सर्वोच्च कमान है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएमसी की बैठक में शी ने नए दौर के लिए सेना को मजबूत करने के साथ-साथ सैन्य रणनीति पर पार्टी की सोच को लागू करने पर जोर दिया. शी के बयान ऐसे समय में आये हैं जब छह महीने से अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा पर गतिरोध की स्थिति है. हालांकि मई से जारी गतिरोध के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत  जारी है.

शी जिनपिंग PLA Soldiers प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं Border Tension सीमा विवाद युद्ध की तैयारी. भारत-चीन PM Narendra Modi Ladakh Ready For War Xi Jinping
Advertisment
Advertisment
Advertisment