जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बीमारी के चलते दिया इस्तीफा

यह दूसरी बार होगा जब स्वास्थ्य कारणों से आबे को अपना पद छोड़ना पड़ेगा. इससे पहले उन्होंने 2007 में एक साल तक ऑफिस में रहने के बाद अपना पद छोड़ा था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shinzo Abe

बीमारी के कारण दूसरी बार इस्तीफा दिया शिंजो आबे ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे बीमार चल रहे हैं. यह दूसरी बार होगा जब स्वास्थ्य कारणों से आबे को अपना पद छोड़ना पड़ेगा. इससे पहले उन्होंने 2007 में एक साल तक ऑफिस में रहने के बाद अपना पद छोड़ा था. वह दुबारा 2012 में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटे.

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिंजो आबे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि आबे पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, मगर हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह जांच के लिए दो बार अस्पताल गए. आबे ने कहा कि मैं अपनी इस बीमारी के लिए एक नया ट्रीटमेंट करा रहा हूं, जिसमें नियमित रूप से जांच और देखरेख की जरूरत है. मैं अपने ट्रीटमेंट के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाऊंगा.

आबे ने कहा, 'अब जब मैं विश्वास के साथ लोगों से मिले जनादेश को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं, तो मैंने फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री के पद पर बने नहीं रहना चाहिए. बताया जा रहा है कि आबे तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती. बता दें कि पीएम पद के लिए चुनाव पार्टी के सांसदों और सदस्यों के बीच ही होने की संभावना है.

Source : News Nation Bureau

Health Reasons japan Shinzo Abe शिंजो आबे जापानी प्रधानमंत्री
      
Advertisment