ट्रंप ने बीजिंग वार्ता के बाद अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, वार्ता अमेरिका के लिए कितना फायदेमंद, जानिए

चीन व्यापार शुल्क के रूप में अमेरिका को अरबों डॉलर्स का भुगतान कर रहा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप ने बीजिंग वार्ता के बाद अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, वार्ता अमेरिका के लिए कितना फायदेमंद, जानिए

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ नए दौर की व्यापार वार्ता करने के लिए पिछले सप्ताह बीजिंग (beijing) दौरे पर गई अमेरिकी (america) वार्ताकारों की टीम के साथ मुलाकात की. ट्रंप इस समय फ्लोरिडा (florida) के पाम बीच में अपने निजी आवास में हैं. उन्होंने शनिवार रात को सिलसिलेवार ट्वीट्स कर कहा, "अब मार-आ-लागो में (अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल) मेरे साथ बैठकों में विवरण दे रहे हैं. इसी बीच, चीन (china) व्यापार शुल्क के रूप में अमेरिका को अरबों डॉलर्स का भुगतान कर रहा है."

Advertisment

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार वार्ता के एक दौर के लिए बीजिंग का दौरा किया था, जिसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (president xi jinping) ने उनकी अगुवाई की थी. दोनों पक्षों की टीमें अगले सप्ताह वॉशिंगटन (washington) में फिर से मुलाकात करेंगी. ट्रंप ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि चीन के साथ हुई वार्ताएं 'बेहद शानदार रहीं'.

Source : IANS

america china relation America china President America Washington white-house Trump president chin Xi Jinping
      
Advertisment