डोनाल्‍ड ट्रंप ने विरोधियों पर शुरू किया ट्वीट स्‍ट्राइक, इलेक्‍शन मोड में आ रहा अमेरिका

सोमवार को ट्रम्प ने अपने ट्वीट का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे देश से नफरत करते हैं. वे इससे बेइंतहा घृणा करते हैं. अब संभव है मैं गलत हूं. मतदाता इसका फैसला करेंगे

author-image
Sunil Mishra
New Update
डोनाल्‍ड ट्रंप ने विरोधियों पर शुरू किया ट्वीट स्‍ट्राइक, इलेक्‍शन मोड में आ रहा अमेरिका

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में बहुमत का आंकड़ा रखने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने सोमवार को एक प्रस्ताव पेश कर पार्टी की चार महिला सांसदों को ‘नस्लवादी’ बताने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट की आलोचना की. विपक्षी नेताओं और राष्ट्रपति के बीच इस मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा है. बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा देश में छाया हुआ है.

Advertisment

ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी की चार महिला सांसदों के खिलाफ कई ट्वीट किये. उन्होंने लिखा, ‘‘डेमोक्रेट सदस्य इन चार ‘‘प्रगतिवादियों’’ से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब वे उन्हें गले लगा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि वे समाजवाद का समर्थन कर रहे हैं, इजराइल और अमेरिका से नफरत कर रहे हैं! डेमोक्रेट के लिये यह अच्छा नहीं है.’’

यह भी पढ़ें : 2 लाख रुपये के इनामी आतंकी बशीर अहमद को दिल्‍ली पुलिस ने श्रीनगर से दबोचा

ट्रम्प के निशाने पर आयीं कांग्रेस सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, इल्हान ओमर, राशिदा तलाइब और अयाना प्रेस्ली ने कैपिटल में संवाददाता सम्मेलन कर राष्ट्रपति के इस ट्वीट की आलोचना की. अपने ट्वीट में ट्रम्प ने उन्हें साफ तौर पर देश छोड़कर चले जाने की सलाह दी थी. ओमर ने कहा, ‘‘यह हैं राष्ट्रपति जिन्होंने हमारे इतिहास में सबसे अधिक भ्रष्ट प्रशासन दिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे ध्यान भटकाने के लिये वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिये हाल में चुनकर आयीं चार सदस्यों पर नस्लवादी बयान दे रहे हैं, जो अश्वेत हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह है श्वेत राष्ट्रवादियों का एजेंडा. चाहे यह चैट रूम में हो या राष्ट्रीय टीवी पर हो रहा हो और अब यह व्हाइट हाउस तक पहुंच गया है.’’ ट्रम्प ने इन चार महिला सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें ‘‘अपने देश वापस लौट जाना चाहिए, जहां से वे आयी हैं. उन्हें पूरी तरह से तबाह हो चुके और अपराध से ग्रस्त उन देशों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.’’

यह भी पढ़ें : Apple के Smart Watch ने व्यक्ति को डूबने से बचाया, जानें यहांं क्या है पूरा मामला

सोमवार को ट्रम्प ने अपने ट्वीट का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे देश से नफरत करते हैं. वे इससे बेइंतहा घृणा करते हैं. अब संभव है मैं गलत हूं. मतदाता इसका फैसला करेंगे, लेकिन मैंने इसे सुना है, वे हमारे देश के बारे में बातें करते हैं, यहूदी विरोधी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इजराइल के प्रति उनकी नफरत और अलकायदा जैसे दुश्मनों से प्यार करते हैं.’’

दिन के आखिर में डेमोक्रेट सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया और इन कथित नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की. टॉम मैलिनोस्की द्वारा पेश इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान हो सकता है.

Source : Bhasha

presidential election Donald Trump America Election Mode American President Tweet War
      
Advertisment