ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हेल्थकेयर योजना को पलटने की नाकाम कोशिशों के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ओबामा सरकार की जलवायु नीति को भी पलटने की तैयारी में है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हेल्थकेयर योजना को पलटने की नाकाम कोशिशों के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ओबामा सरकार की जलवायु नीति को भी पलटने की तैयारी में है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी

ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी (फाइल फोटो)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हेल्थकेयर योजना को पलटने की नाकाम कोशिशों के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ओबामा सरकार की जलवायु नीति को भी पलटने की तैयारी में है।

Advertisment

इसी कोशिश के तह्त मंगलाव को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नीतियों को बदलना है। 

व्हाइट हाउस प्रवक्ता सीन स्पाइस ने सोमवार को बताया, 'राष्ट्रपति ट्रंप कल देश की ऊर्जा सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके तहत घरेलू ऊर्जा संसाधनों के उपयोग को सीमित करने वाले अनावश्यक नियामक अड़चनों को दूर किया जाएगा।' 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन पर दी विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई

कार्यकारी आदेश के मुताबिक, 'यह आदेश आर्थिक विकास और रोजगारों के सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में ऊर्जा और बिजली को किफायती और स्वच्छ रखने में मदद करेगा।'

अमेरिका की पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के प्रशासक स्कॉट प्रुइट ने रविवार को कहा कि कार्यकारी आदेश ओबामा प्रशासन द्वारा बिजली संयंत्रों से कार्बन प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम 'क्लीन पावर प्लान' को खत्म करेगा।

ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को धोखा करार दिया और पेरिस समझौते से अमेरिका के निकलने की चेतावनी भी दी। पेरिस समझौता पिछले साल लागू हुआ था।

दुनिया की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : IANS

Barak Obama Donald Trump America
Advertisment