US में बढ़ती हिंसा के बीच ट्रंप ने दी सेना तैनाती की चेतावनी, प्रथम महिला ने की शांति की अपील

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस अधिकारी के हाथों हुई नृशंस मौत के बाद उबल रहा अमेरिका (America) अपने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयानों से और भी उग्र होता जा रहा है.

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस अधिकारी के हाथों हुई नृशंस मौत के बाद उबल रहा अमेरिका (America) अपने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयानों से और भी उग्र होता जा रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
trump melania

हिंसा से उबल रहे अमेरिका को शांत करने में ट्रंप दंपति का रवैया अलग-अलग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस अधिकारी के हाथों हुई नृशंस मौत के बाद उबल रहा अमेरिका (America) अपने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयानों से और भी उग्र होता जा रहा है. अब तक चालीस से अधिक शहरों में हिंसा का तांडव जारी है. खुद ट्रंप को वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस (White House) के बाहर तक आ पहुंची उत्तेजित भीड़ के कारण कई घंटे बंकर में रहना पड़ा था. इसके बावजूद वह ऐसे बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं, जो लोगों को और भड़का रहे हैं. अब राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़ती अशांति को खत्म करने के लिए सेना भेजने की चेतावनी दी है. हालांकि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर समझदारी का जरूर परिचय दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Remove China Apps गूगल प्ले-स्टोर से हटा, अब भी इस तरह खोज कर हटा सकते हैं चीनी एप

बयानों से लोगों को और उकसा रहे ट्रंप
बीबीसी ने राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से कहा, 'प्रदर्शनकारियों को रोकने और अपने निवासियों को बचाने में यदि शहर और राज्य विफल रहते हैं, तो परेशानियों को तुरंत खत्म करने के लिए सेना की तैनाती की जाएगी.' यह तब है जब जॉर्ज फ्लोयड की मौत पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पिछले एक सप्ताह में बढ़ गए हैं. अमेरिका में नवंबर में चुनाव होना है. ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना कर उन पर निशाना साधा था. प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा होने की स्वतंत्रता की गारंटी देने वाले अमेरिकी संविधान का हवाला देते हुए डेमोक्रेट पार्टी के नेता ने कहा, 'हम किसी राष्ट्रपति को अपनी आवाज बंद नहीं करने देंगे.'

यह भी पढ़ेंः डायबिटिज मरीजों के लिए काल बना कोरोना, 7 दिनों के अंदर 10 में से 1 कोविड-19 डायबिटिक मरीज की हो रही है मौत

प्रथम महिला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
इस बीच अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद देशभर में भड़के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर लोगों से कर्फ्यू का पालन करने, रास्तों से हटने और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की अपील की. मेलानिया ने मंगलवार को कहा, 'सभी शहर, समुदाय और नागरिक सुरक्षित रहने के हकदार हैं और यह तभी हो सकता है जब हम शांति के लिए मिलकर काम करें.' इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह 'अपने देश और समुदायों को नुकसान पहुंचते' हुए देखकर दुखी हैं. मेलानिया ने एक ट्वीट कर हर किसी से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और एक-दूसरे की देखभाल करने तथा इस महान देश में शांति कायम करने पर ध्यान केंद्रित करने का लोगों से आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवदेनाएं हैं. एक देश के तौर पर चलिए शांति और प्रार्थना पर ध्यान केंद्रित करें.'

HIGHLIGHTS

  • डोनाल्ड ट्रंप ने अशांति को काबू में करने को दी सेना तैनाती की चेतावनी.
  • मेलानिया ट्रंप ने जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति संवेदना जता मांगी शांति बहाली.
  • अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ दर्जनों शहर हिंसा की चपेट में.
Donald Trump army melania trump George Floyd Racism Violence Roits
      
Advertisment