अमेरिका: ओबामाकेयर की जगह नया हेल्थकेयर बिल पास, डोनाल्ड ट्रंप को मिली पहली बड़ी जीत

ट्रंप का नया हेल्थ केयर बिल पूर्व राष्ट्रपति द्वारा घोषित ओबामाकेयर को खत्म कर लाया गया है। इस विधेयक को पास कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी और विधेयक के समर्थन में कुल 217 वोट मिले। हालांकि यह बेहद मामूली अंतर से ही पास हो सका है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अमेरिका: ओबामाकेयर की जगह नया हेल्थकेयर बिल पास, डोनाल्ड ट्रंप को मिली पहली बड़ी जीत

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका (फाइल फोटो)

100 दिन पूरे होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहली जीत हासिल हुई है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया हेल्थ केयर बिला पास कर दिया। इसी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप तीन महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना पहला बड़ा चुनावी वादा पूरा कर सके हैं।

Advertisment

ट्रंप का नया हेल्थ केयर बिल पूर्व राष्ट्रपति द्वारा घोषित ओबामाकेयर को खत्म कर लाया गया है। इस विधेयक को पास कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी और विधेयक के समर्थन में कुल 217 वोट मिले। हालांकि यह बेहद मामूली अंतर से ही पास हो सका है।

ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के अलावा किसी ने इस बिल का समर्थन नहीं किया था। विपक्षी पार्टी ओबामा की डेमोक्रेट के सदस्यों के साथ ही अस्पतालों, मरीजों और डॉक्टरों सभी ने इसका विरोध किया है।

ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी

इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘यह सचमुच प्रशंसनीय हेल्‍थकेयर प्‍लान है। इससे रिपब्‍लिकन पार्टी एकसाथ आयी। जहां तक मैं समझता हूं आपका प्रीमियम कम हो जाएगा। यह बड़ा प्‍लान है। ओबामाकेयर को हटाकर इस नये स्‍कीम को लाना कोई गलती नहीं।'

जीत पर खुशी जताते हुए उन्‍होंने माना कि वो अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर बेहतर काम कर रहे हैं। जबकि उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस ने कहा यह ओबामाकेयर के अंत की शुरुआत है।

डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, ओबामा केयर प्लान के बदले नए बिल को मतदान से पहले वापस लिया गया

इस मौके पर शीर्ष भारतीय-अमेरिकी हेल्‍थकेयर अधिकारी सीमा वर्मा रिपब्‍लिकन सांसदों के साथ देखी गईं। मिसेज वर्मा मेडीकेयर और मेडीकैड सर्विसेज की एडमिनिस्‍ट्रेटर हैं। कहा जाता है कि ओबामाकेयर को हटाने और उसकी जगह नया बिल लाने में ट्रंप के एडमिनिस्‍ट्रेशन अधिकारियों में वर्मा ने भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 23 मार्च 2010 को यह हेल्थकेयर प्लान शुरू किया था, जिसे ओबामाकेयर के नाम से जाना जाता है। कानून का मकसद अमेरिका में हेल्थ इंश्योरेंस की क्वॉलिटी और अफोर्डिबिलिटी को बढ़ाना था और इसके साथ ही स्वास्थ्य मामलों पर लोगों द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को कम करना था।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump America Obamacare Healthcare Bill
      
Advertisment