बिहार : विश्वामित्र सेना ने सनातन जागरण रथ को किया रवाना, धर्म स्वाभिमान की पुनर्स्थापना का संकल्प बताया
Viral News: नाले के गंदे पानी से धोया मेथी का साग, सामने आया ये वीडियो
'आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी', इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से खराब हुई थी आमिर खान और रीना दत्ता की शादी, एक्टर ने किया रिवील
शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वियतनाम के हनोई में 27-28 फरवरी को किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

जिसका मकसद संभावित परमाणु खतरे को खत्म करना है, दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बार मुलाकात होगी.

जिसका मकसद संभावित परमाणु खतरे को खत्म करना है, दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बार मुलाकात होगी.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
वियतनाम के हनोई में 27-28 फरवरी को किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह वियतनाम की राजधानी हनोई (Hanoi) में 27 और 28 फरवरी को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे. जिसका मकसद संभावित परमाणु खतरे को खत्म करना है, दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बार मुलाकात होगी. ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, 'मेरे प्रतिनिधि एक अच्छी बैठक के बाद बस अभी उत्तर कोरिया (North Korea) के लिए रवाना हुए हैं और किम जोंग-उन के साथ दूसरे सम्मेलन के लिए समय और तारीख पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी शिखर बैठक 27 और 28 फरवरी को वियतनाम के हनोई में होगी. मैं किम से मिलने और शांति प्रयास को बढ़ावा देने को लेकर उत्सुक हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- राफेल डील: BJP ने राहुल गांधी के 9 झूठ गिनाकर कांग्रेस पर बोला हमला, पेश किए ये तथ्य

समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पांच फरवरी को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में खुलासा किया था, कि किम से वह वियतनाम में मुलाकात करेंगे, लेकिन शहर और तारीख का खुलासा उन्होंने नहीं किया था. इससे पहले पिछले साल जून में सिंगापुर में ट्रंप और किम के बीच मुलाकात हुई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता के साथ उनकी बैठक अच्छी रही लेकिन दशकों से चले आ रहे परमाणु विवाद का समाधान करना बाकी है.

यह भी पढ़ें- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाई

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में ट्वीट किया, 'किम जोंग-उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया एक बड़ा आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा.'

यह भी पढ़ें- पुणे में बोले अमित शाह, 'एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाइए, घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'किम जोंग-उन भले ही कुछ लोगों को हैरान कर दें लेकिन मुझे हैरान नहीं कर सकेंगे क्योंकि मैं उन्हें जान गया हूं और अच्छी तरह से समझ गया हूं कि वह कितने सक्षम हैं. उत्तर कोरिया एक अलग तरह का रॉकेट बनेगा एक आर्थिक महाशक्ति.'

Source : IANS

vietnam American President Donald Trump hanoi met Kim Jong-un 27-28 February Second summit meeting
      
Advertisment