प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत और दोनों देशों के बीच रिश्तों में और अधिक मधुरता लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिंदी सीख रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मुलाकात से पहले ट्रंप ने दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों और रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बढ़ते सहयोग के बारे में काफी विस्तृत जानकारी ली।
इस बीच अमेरिका ने आपसी संबंधों को नई गति देते हुए भारत की मांग पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सैय्यद सलाहुद्दीन को वैश्विक आंतकी घोषित कर दिया है।
माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात में आतंकवाद-रोधी, भारतीय प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, समस्याओं को साझा करने, व्यापार, कानून प्रवर्तन तथा ऊर्जा सहित जारी सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के आर्थिक विकास का हवाला देते हुए सभी बड़ी कंपनियों से भारत में निवेश करने की अपील की थी।
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली बातचीत में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार पर चर्चा होने की उम्मीद है लेकिन इस दौरान दोनों देशों के बीच किसी करार पर हस्ताक्षर होने की संभावना न के बराबर है।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने पीएम मोदी से अपील की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान वे वहां हो रहे मानवाधिकार हनन का मुद्दा उनके समने उठाए।
एमनेस्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अमेरिका में मानवाधिकार को लेकर चिंता जताई है। एमनेस्टी ने मोदी से अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के लोगों के खिलाफ होने वाले हेट क्राइम का मुद्दा उठाने की अपील की है।
एमनेस्टी ने कहा है कि अमेरिका का सहयोगी होने के नाते भारत की जिम्मेदारी बनती है कि वह मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को उठाए।
अमेरिकी रक्षामंत्री और विदेश मंत्री से मिले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस एवं विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर रहे हैं।
बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उपस्थित थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक के दौरान रक्षा एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी और कहा, 'दिन का पहला कार्यक्रम, अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक।'
बागले ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के मद्देनजर अमेरिका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।'
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति भवन 'व्हाइट हाउस' जाकर ट्रंप और उनकी पत्नी से मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेता रोज गार्डन में के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अमेरिका दौरे पर रविवार को अमेरिकी समाचार पत्र 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक लेख में लिखा है कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में रक्षा पारस्परिक लाभ का क्षेत्र है।
Source : News Nation Bureau