New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/12/100-11obama-5_011117033505.jpg)
फाइल फोटो
आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा का विदाई समारोह बेहद भावनात्मक रहा। अमेरिका को अपने राष्ट्रपति के पद से आख़िरी संबोधन में बराक ओबामा कई बार भावुक हुए थे। अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि, 'मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं सभी का, मुझे और मिशेल को बहुत लोगों से शुभकामनाएं मिल रही है। मैने हर दिन आपसे सीखा है। आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया। बराक ओबामा की कुछ यादगार तस्वीरें व्हाइट हाउस ने शेयर की। एक नज़र इन यादगार तस्वीरों पर।
Source : News Nation Bureau