अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेहतरीन तस्वीरें! व्हाइट हाउस ने तस्वीरें जारी कर दी राष्ट्रपति को भावभीनी विदाई!

8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा को व्हाइट हाउस ने दी भावभीनी विदाई। तस्वीरें जारी कर दी अपनी सलामी।

8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा को व्हाइट हाउस ने दी भावभीनी विदाई। तस्वीरें जारी कर दी अपनी सलामी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेहतरीन तस्वीरें! व्हाइट हाउस ने तस्वीरें जारी कर दी राष्ट्रपति को भावभीनी विदाई!

फाइल फोटो

आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा का विदाई समारोह बेहद भावनात्मक रहा। अमेरिका को अपने राष्ट्रपति के पद से आख़िरी संबोधन में बराक ओबामा कई बार भावुक हुए थे। अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि, 'मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं सभी का, मुझे और मिशेल को बहुत लोगों से शुभकामनाएं मिल रही है। मैने हर दिन आपसे सीखा है। आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया। बराक ओबामा की कुछ यादगार तस्वीरें व्हाइट हाउस ने शेयर की। एक नज़र इन यादगार तस्वीरों पर।   

Source : News Nation Bureau

American President Barak Obama Mischel Obama
Advertisment