इराक-सीरिया में ईरान-समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमले, 25 की मौत 51 घायल

पीएमएफ के एक गुट कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने हमला रविवार को किया.

पीएमएफ के एक गुट कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने हमला रविवार को किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
इराक-सीरिया में ईरान-समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमले, 25 की मौत 51 घायल

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिका द्वारा इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर हमला करने के बाद कम से कम 25 लोग मारे गए थे. इराक के 'पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज' (पीएमएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे पीएमएफ के एक गुट कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने हमला रविवार को किया. इस सप्ताह की शुरुआत में किरकुक प्रांत के पास इराकी सैन्यअड्डे पर एक हमले के जवाब में यह हमला किया गया, जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल विस्तार पर परिवारवाद रहा हावी, बीजेपी ने उठाए थे इस पर सवाल

हमलों में 25 मरे, 51 घायल
पीएमएफ निदेशालय के प्रमुख जवाद अल-रुबाई ने कहा, '45वें और 46वें ब्रिगेड के मुख्यालय पर क्रूर हमले में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए हैं.' अल-रुबाई ने कहा कि इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. पेंटागन ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसने रक्षा के लिए हमले किए हैं जो भविष्य में ऑपरेशन इनेहेरंट रिजॉल्व (ओआईआर) गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों को अंजाम देने की केएच की क्षमता को कम करेगा.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के 5 नेताओं की हुई रिहाई, अनुच्छेद 370 हटने के बाद से थे हिरासत में

इराक से रॉकेट दागने बाद कार्रवाई
अमेरिका ने यह कार्रवाई इराक से रॉकेट दागे जाने की घटना के बाद की है. इराक से रॉकेट दागे जाने की घटना में एक अमेरिकी निवासी ठेकेदार की मौत हो गई थी. अमेरिकी सेना ने पांच जगहों पर हमले किए. पेंटागन के प्रमुख जोनाथन हॉफमैन ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह की तरफ से अमेरिका में इराकी ठिकानों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद यह कार्रवाई की गई.

HIGHLIGHTS

  • कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने हमला रविवार को किया.
  • ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर हमले में 25 लोग मारे गए थे.
  • पश्चिमी अनबार प्रांत में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई गंभीर हैं.

Source : News State

syria Iraq Militia American Forces Rockets Fired
      
Advertisment