अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन ने जेल में फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

जेफरी एपस्टीन ने सेक्ट ट्रैफिकिंग और साजिश के आरोपों को स्वीकारने से इंकार कर दिया था, वह छह जुलाई को गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में थे

author-image
Sushil Kumar
New Update
अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन ने जेल में फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

American billionaire Jeffrey Epstein commits suicide by hanging

अमेरिकी अरबपति फायनेंसर जेफरी एपस्टीन को शनिवार को यहां एक संघीय जेल में उनकी कोठरी में मृत पाया गया. एपस्टीन 14 साल उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे थे. एपस्टीन की मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेल के राजकुमार एंड्रयू जैसे हाई प्रोफाइल लोगों से मित्रता रही है. उन्होंने सेक्ट ट्रैफिकिंग और साजिश के आरोपों को स्वीकारने से इंकार कर दिया था. वह छह जुलाई को गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में थे.

Advertisment

कुछ अमेरिकी मीडिया रपटों में कहा गया है कि एपस्टीन ने न्यूयॉर्क स्थित जेल की अपनी कोठरी में फांसी लगा ली और उनका शव स्थानीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे बरामद हुआ. जबकि अन्य लोगों का कहना है कि शनिवार तड़के उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. उनका निधन ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले न्यूयॉर्क में सामने आए दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि उन्होंने न्यूयॉर्क और वर्जिन आइसलैंड स्थित अपने घर में कम उम्र की लड़कियों का किस हद तक यौन शोषण किया था.

एपस्टीन पर आरोप था कि वह 18 साल तक की लड़कियों को 2002 से 2005 के बीच अपने मैनहट्टन और फ्लोरिडा स्थित आवासों में सेक्स गतिविधियों के लिए भुगतान किया था. एपस्टीन को तीन सप्ताह पहले न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर में उनकी कोठरी में बेहोश पाया गया था, जिसके बाद से आत्महत्या की आशंका को लेकर उनपर नजर रखी जा रही थी. उनकी गर्दन पर घाव के निशान थे, जो आत्महत्या की कोई कोशिश या जेल में किसी हमले की निशानी लग रहे थे. एपस्टीन को फ्लोरिडा मामले में वेश्यावृत्ति के लिए 18 साल तक की लड़कियों को खरीदने के आरोपों पर 2008 में दोषी ठहराया गया था.

Source : आईएनएस

rape case suicide hang America jai jeffrey epstein
      
Advertisment