अमेरिकी युद्धपोत की मालवाहक जहाज से भिडंत, 7 लापता, 1 घायल

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को एक मालवाहक पोत से टक्कर हो गई। इस घटना में चालक दल का एक सदस्य घायल है जबकि सात लापता बताए जा रहे हैं।

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को एक मालवाहक पोत से टक्कर हो गई। इस घटना में चालक दल का एक सदस्य घायल है जबकि सात लापता बताए जा रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकी युद्धपोत की मालवाहक जहाज से भिडंत, 7 लापता, 1 घायल

अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को एक मालवाहक पोत से टक्कर हो गई। इस घटना में चालक दल का एक सदस्य घायल है जबकि सात लापता बताए जा रहे हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नौसेना के हवाले से बताया कि मिसाइल निर्देशित विध्वंसक 'यूएस फिट्जगेराल्ड' और फिलीपींस के विमान एसीएक्स क्रिस्टल की जापान के योकोसुका में रात लगभग रात लगभग 2:30 बजे एक-दूसरे से टक्कर हो गई।

और पढ़ेंः ब्रिक्स राष्ट्रों की बैठक में आतंकवाद पर होगी चर्चा, इस मुद्दे पर दोहरा रवैया खत्म करना ज़रूरी

अमेरिका के 7वें बेड़े ने जारी बयान में कहा, 'अमेरिकी नौसेना ने जापानी तटरक्षकबल से सहयोग का आग्रह किया है। टक्कर से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है।'

अधिकारियों का कहना है कि नौसेना, जापानी तटरक्षक बल के साथ मिलकर बचाव कार्यो में लगी है। हेलीकॉप्टर से एक घायल नौसैनिक को सुरक्षित निकाला गया है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

us navy american battleship cargo vessel
Advertisment