ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में महिला 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर चढ़ी

बुधवार को ट्रंप की नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑप लिबर्टी पर चढ़ी महिला से प्रशासन ने बात करने की कोशि की। महिला की पहचान पैट्रिसिया ओकोउमू के तौर पर हुई है।

बुधवार को ट्रंप की नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑप लिबर्टी पर चढ़ी महिला से प्रशासन ने बात करने की कोशि की। महिला की पहचान पैट्रिसिया ओकोउमू के तौर पर हुई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में महिला 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर चढ़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गईं।

Advertisment

ट्रंप की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत मेक्सिको सीमा पर प्रवासी मां-बाप को बच्चों को अलग किया जा रहा है।

सीएनएन के मुताबिक, बुधवार को ट्रंप की नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑप लिबर्टी पर चढ़ी महिला से प्रशासन ने बात करने की कोशि की। महिला की पहचान पैट्रिसिया ओकोउमू के तौर पर हुई है।

और पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप की आव्रजन नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

महिला को नीचे उतरने को कहा गया लेकिन उसने मना कर दिया। वह लगभग तीन घंटे तक वहां बैठी रही।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र ने सीएनएन को बताया कि पैट्रिसिया ट्रंप की नीति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा थी और उसने कहा था कि वह जब तक नीचे नहीं आएगी जब तक सभी बच्चों को डिटेंशन सेंटर से रिहा नहीं किया जाता।

पुलिस अधिकारी ब्रायन ग्लेकेन ने बुधवार शाम को कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के 16 अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

और पढ़ें: ट्रंप के 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' के चलते 5 साल के विकलांग बेटे से भारतीय मां को किया अलग

Source : IANS

America Donald Trump US zero tolerance policy Statue of Liberty
      
Advertisment