/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/72-DonaldTrump.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अकेले ही उत्तरी कोरिया पर कार्रवाई करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा है कि चीन यदि उसका साथ नहीं देता है तो अमेरिका अकेले ही कार्रवाई करेगा।
चीन के राष्ट्रपति शी शिंगपिंग की अमेरिका की यात्रा के ठीक पहले फाइनेंशियल टाइम्स को दिये इंटरव्यू में ये बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर चीन साथ मिलकर उत्तरी कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो अमेरिका अकेले ही इस संबंध में कदम उठाएगा।
और पढ़ें: जींस-टी शर्ट पहनने पर योगी सरकार की तरफ से अधिकारी को मिला नोटिस
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन को लेकर ट्रंप प्रशासन की चीन नीति के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। फ्लोरिडा में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात होनी है। दोनों के बीच होने वाली इस मीटिंग पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।
उत्तरी कोरिया और चीन के अच्छे संबंध हैं। इधर दक्षिणी कोरिया को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है। वहां अमेरिकी सैनिक और मिसाइल्स भी तैनात हैं।
ऐसे में चीन उत्तरी कोरिया के साथ खड़ा हो होकर शक्ति संतुलन की रणनीति का हिस्सा है।
चीन अपने पड़ोसी उत्तरी कोरिया को कूटनीतिक और आर्थिक मदद मुहैया करता है, लेकिन उसका कहना है कि तानाशाह किम जोंग उन की सरकार पर उसका प्रभाव काफी सीमित है।
पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया ने परमाणु शक्ति हासिल करने और परमाणु क्षमता संपन्न मिलाइल विकसित कर रहा है। जिससे अमेरिका नाराज़ है।
पिछले महीने भी नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किए थे। जिसपर दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका ने नाराजगी जताई थी।
और पढ़ें: मुलायम की बहू अपर्णा ने अखिलेश पर साधा निशाना, 'हार की वजह EVM नहीं करीबी हैं'
और पढ़ें: ED ने हिमाचल CM वीरभद्र सिंह पर की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में 6 करोड़ का फार्महाउस को किया सील
Source : News Nation Bureau