सीरिया में मंगलवार को हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के बाद अमेरिका के तेवर मध्य-पूर्व के इस देश को लेकर लगातार सख्त होते जा रहे हैं। इस घटना के बाद सीरिया पर मिसाइलें दागने वाले अमेरिका का कहना है कि वह इस देश पर नए प्रतिबंध लगाएगा। रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को जिम्मेदार मान रहे अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीव मुचिन ने कहा कि उनका देश जल्द ही सीरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा।
इसे भी पढें: सीरिया में अमेरिकी हमले के बाद रूस ने निलंबित की अमेरिका से संधि
उन्होंने कहा, 'हम सीरिया के इस तरह की गतिविधियों को रोकने के प्रयास के तहत उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की जल्द घोषणा करेंगे।' हालांकि, उन्होंने इस संबंध में और जानकारी नहीं दी।
उन्होंने कहा, 'हम प्रतिबंधों को बहुत ही महत्वपूर्ण औजार के रूप में देखते हैं। ये प्रतिबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम इस तरह से प्रतिबंध लगाएंगे कि उसका अधिकतम परिणाम मिले।' इससे पहले गुरुवार को अमेरिका ने सीरिया पर 59 मिसाइलें दागी थीं। यह सीरिया का संकट शुरू होने के छह साल बाद यहां अमेरिका का कोई पहली सीधी सैन्य कार्रवाई थी।
इसे भी पढें: म्यांमार नदी में दो नावों के बीच भीषण टक्कर, 20 लोगों की दर्दनाक मौत
अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन के मुताबिक, अमेरिका ने गुरुवार रात को पूर्वी भूमध्यसागर अपने युद्धपोतों यूएसएस पोर्टर व यूएसएस रॉस के जरिये सीरिया के उन सैन्य ठिकानों पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं, जहां से रासायनिक हमले किए गए थे। सीरिया में गृहयुद्ध की शुरुआत साल 2011 में हुई।
Source : IANS