Advertisment

यूक्रेन से युद्ध में रूस की मदद करने पर चीन को भुगतने पड़ेंगे परिणाम

अमेरिकी अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया कि वे किसी भी देश को रूस को उसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करने की अनुमति नहीं देंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jack Sullivan

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि संयुक्त राज्य के अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया है कि अगर पीआरसी रूस को पश्चिमी प्रतिबंधों से होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद करने की कोशिश करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. रिया नोवोस्ती ने सुलिवन के हवाले से कहा, 'हम इस बात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं कि चीन वास्तव में रूस को किस हद तक सामग्री और आर्थिक सहायता देता है.'

रूस-अमेरिका-चीन का तनाव
उनके अनुसार, 'अमेरिकी अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया कि वे किसी भी देश को रूस को उसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करने की अनुमति नहीं देंगे.' इससे पहले रूसी वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव ने कहा कि पश्चिमी देश चीन पर दबाव डाल रहे हैं, ताकि रूस के युआन भंडार तक पहुंच को सीमित किया जा सके. स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना के प्रीमियर ली केकियांग ने कहा कि रूस पर पश्चिमी प्रतिबंध वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी को प्रभावित करेंगे और सभी पक्षों को नुकसान पहुंचाएंगे.

चीन ने रखा अपना पक्ष
रिया नोवोस्ती ने उनके हवाले से कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था पहले से ही महामारी के भारी प्रभाव में है. संबंधित प्रतिबंधों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी प्रभावित होगी और इससे किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं होगा.' केकियांग ने यह भी कहा कि चीन ने हमेशा एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति का पालन किया है. उन्होंने कहा, 'चीन ने हमेशा एक स्वतंत्र शांतिपूर्ण विदेश नीति अपनाई है और द्विपक्षीय संबंध विकसित किए हैं जो किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ निर्देशित नहीं हैं.'

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के एनएसए ने दी ड्रैगन को सीधी चेतावनी
  • रूस की मदद पर भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
रूस जो बाइडन जैक सुलिवन russia चीन Help Sanctions प्रतिबंध मदद America यूक्रेन ukraine Warning अमेरिका Jack Sullivan
Advertisment
Advertisment
Advertisment