अमेरिका ने लिया बदला, काबुल एयरपोर्ट पर हमले का मास्टरमाइंड गया मारा

काबुल हवाईअड्डे पर घातक बम धमाके जवाब में अमेरिका अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों हवाई हमले किए. अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस हमले में आतंकियों को कितना नुकसान हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
dron attack

अमेरिका ने इ्स्लामिक स्टेट के ठिकानों पर किए हवाई हमले( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए आतंकी हमले का अमेरिका ने बदला ले लिया है. अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. पेंटागन ने बयान जारी कर बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर घातक बम धमाके जवाब में अमेरिका अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों हवाई हमले किए. अमेरिकी ड्रोन ने नागर हार प्रांत काला-ए-नगरक 7 वें जिले में एक घर पर हमला किया. कल रात 12:00 बजे हमला किया गया.  अमेरिकी सेना ने बताया कि इस अटैक में काबुल हमले का मास्टरमाइंड मारा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः तालिबान के साथ मिलकर भारत के इस राज्य में आतंक मचाना चाहता है जैश

काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है. जानकारी के मुताबिक मानवरहित विमान से नांगरहार में ISISI-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं. दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है.

publive-image

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने बयान जारी किया, ‘अमेरिकी सैन्य बलों ने एक ISIS-K प्लानर के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया.’ इस्लामिक स्टेट खुरासन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि इन ड्रोन अटैक से आईएस को कितना नुकसान हुआ तत्काल इसकी सूचना नहीं है.

publive-image

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट केस में आईएसआईएस के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पेंटागन ने कहा- खतरों की कर रहे निगरानी
पेंटागन के प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से जिस तरह के इनपुट मिले हैं उससे साफ है क‍ि काबुल हवाई अड्डे पर कभी भी आतंकी हमला हो सकता है. हम निश्चित रूप से इन खतरों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम इन खतरों की निगरानी कर रहे हैं. खतरों को देखते हुए अमेरिकी सेना को अलर्ट कर दिया गया है. मंगलवार तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सेना को वापस बुलाने की राष्ट्रपति जो बाइडन की समय सीमा से पहले और हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

ISIS taliban afghanistan drone attack taliban kabul attack America Islamic State
      
Advertisment