logo-image

भारत को लगेगा बड़ा झटका, जल्द ही ये अहम दर्जा छीनने वाला है अमेरिका

भारत 2017 में GSP के तहत मिलने वाले लाभ का सबसे बड़ा लाभार्थी था

Updated on: 31 May 2019, 06:36 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका जल्द ही भारत को बड़ा झटका देने वाला है जिससे भारत को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल अमेरिका भारत को मिले GSP दर्जे को खत्म करने के अपने फैसले पर कायम है और जल्द ही इसको खत्म कर सकता है. अमेरिका ने भारत के GSP दर्जे को खत्म करने की घोषणा 4 मार्च को की थी जिसके बाद 60 दिनों का नोटिस भी दिया गया था. ये नोटिस 3 मई को खत्म हो गया है और अब बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार भारत को दिए गए GSP दर्जे को कभी भी वापस ले सकती है.

क्या है GSP?

GSP यानी सामान्य तरजीही प्रणाली अमेरिकी की तरफ से दी जाने वाली तरजीह की सबसे पुरानी प्रणाली है. अमेरिका ये तरजीह व्यापार में दूसरे देशों को देता हैं. अमेरिका जिन देशों को GSP का दर्जा देता है वो बिना किसी शुल्क के अमेरिका में निर्यात कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 2017 में GSP के तहत मिलने वाले लाभ का सबसे बड़ा लाभार्थी था. इसके तहत भारत ने अमेरिका में 5.7 अरब डॉलरह का निर्यात किया था.