आर्थिक मंदी का सामना करने वाला है सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका : अर्थशास्त्री

इससे पहले अमेरिकी श्रम मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया था कि मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत थी, लेकिन येलन ने कहा कि स्थिति इस से और बिगड़ चुकी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
donald trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी मेर्कल ने शेयरहोल्डरों को दिये एक वार्षिक पत्र में अनुमान लगाया कि अमेरिकी अर्थतंत्र मंदी में फंसने वाली है और 2008 वित्तीय संकट के दबाव का सामना करेगा. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जेनेट एल येलन का मानना है कि इस साल की दूसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में कम से कम 30 प्रतिशत की कटौती आएगी.

Advertisment

इससे पहले अमेरिकी श्रम मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया था कि मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत थी, लेकिन येलन ने कहा कि स्थिति इस से और बिगड़ चुकी है. बेरोजगारी दर 12-13 प्रतिशत हो गयी है और यह दर और बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद के लिए कोरोना ला सकता है राहत की खबर, चुनावी साल में राजद के लिए खुशखबरी

उधर जर्मन चांसलर मेर्कल ने कहा कि महामारी का संकट यूरोपीय संघ की स्थापना के बाद सब से बड़ा परीक्षण है. विभिन्न पक्षों को हाथ मिलाकर संकट को दूर करना चाहिए. जर्मनी यूरोपीय आयोग द्वारा सदस्य देशों को कर्ज देने का स्वागत करता है, ताकि कोविड-19 के महामारी के अर्थतंत्र पर हुए नुकसान को कम कर सके। साथ ही मेर्कल ने कहा कि जर्मनी इस प्रॉजेक्ट के लिए 7 अरब यूरो की गारंटी देने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में Corona Virus पर भारी तनाव, 15 अप्रैल से लॉकडाउन नहीं मानेंगे दुकानदार

वहीं इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपी कोनते ने मत्रिमंडल की बैठक के बाद टीवी पर भाषण देते हुए कहा कि इटली अर्थतंत्र को प्रेरित करने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाएगा और बाजार में कुल 7.5 खरब यूरो डालेगा। यह इटली के इतिहास में सब से बड़े पैमाने वाला आर्थिक हस्तक्षेप कदम होगा

corona economj crisis Economist Donald Trump covid-19
      
Advertisment