अमेरिकाः कर सुधार योजना का अंतिम मसौदा पेश

अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के रिपब्लिकन सीनेटर्स ने देश की कर प्रणाली में सबसे बड़े सुधार के लिए संयुक्त विधेयक पेश किया।

अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के रिपब्लिकन सीनेटर्स ने देश की कर प्रणाली में सबसे बड़े सुधार के लिए संयुक्त विधेयक पेश किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकाः कर सुधार योजना का अंतिम मसौदा पेश

डोनाल्ड ट्रंप (आईएएनएस फोटो)

अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के रिपब्लिकन सीनेटर्स ने देश की कर प्रणाली में सबसे बड़े सुधार के लिए संयुक्त विधेयक पेश किया। इस विधेयक के तहत अमेरिकी कॉरपोरेट की कर दर मौजूदा 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी की गई है। शीर्ष व्यक्तिगत आय 39.6 फीसदी से घटकर 37 फीसदी हो गई है।

Advertisment

बीबीसी के मुताबिक, यह विधेयक घंटों की चर्चा के बाद शुक्रवार को पेश किया गया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करों में कटौती को लेकर एक अभियान शुरू किया था और कर सुधार विधेयक को सदन में पारित कराना एक बड़ी जीत थी।

ट्रंप ने कहा कि वह क्रिसमस से पहले इस विधेयक को कानून में तब्दील होते देखना चाहते हैं।

डेमोक्रेट्स का मानना है कि करों में कटौती से सिर्फ अमीरों को ही लाभ होगा। इससे मध्यमवर्ग को थोड़ा बहुत ही लाभ पहुंचेगा।

सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों में ही रिपब्लिकन बहुमत में हैं और इस विधेयक पर अगले सप्ताह दोनों सदनों में मतदान होगा।

और पढ़ेंः इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Source : IANS

Donald Trump final draft of the tax America
Advertisment