छह साल के बच्चे ने क्लास में कहा 'अल्लाह', टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस

डाउन सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित छह साल का बच्चा क्लास में बार बार अल्लाह और बूम कह रहा था जिसके बाद शिक्षिका ने उसे आतंकी समझ लिया और पुलिस भी बुला ली।

डाउन सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित छह साल का बच्चा क्लास में बार बार अल्लाह और बूम कह रहा था जिसके बाद शिक्षिका ने उसे आतंकी समझ लिया और पुलिस भी बुला ली।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
छह साल के बच्चे ने क्लास में कहा 'अल्लाह', टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस

डाउन सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित छह साल का बच्चा (फोटो क्रेडिट- डेली मेल यूके)

अमेरिका के एक स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डाउन सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित छह साल का बच्चा क्लास में बार बार अल्लाह और बूम कह रहा था जिसके बाद शिक्षिका ने उसे आतंकी समझ लिया और पुलिस भी बुला ली।

Advertisment

इस मामले में बच्चे के पिता ने स्कूल पर भेदभाव का आरोप लगाया है। बच्चे का नाम मोहम्मद सुलेमान है। सुलेमान के पिता ने बताया कि उनका बेटा डाउन सिंड्रोम बीमारी के साथ पैदा हुआ था और वह मानसिक समस्याओं का शिकार है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बच्चे के पिता ने कहा कि टेक्सास स्थित यूस्टन से लगभग 20 मील की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका ने उनके बेटे के लिए पुलिस बुला ली।

स्कूल ने पुलिस को जानकारी दी कि सुलेमान बोल सकता है वहीं दूसरी ओर समाचार संस्था इंडिपेंडेंट के अनुसार सुलेमान के पिता ने कहा उनका बच्चा बिल्कुल भी नहीं बोलता। उसे मानसिक दिक्कत है।

बच्चे के पिता ने कहा, उनका दावा है कि वह आतंकवादी है। यह बात बेवकूफी है। असल में यह भेदभाव है।

पीरलैंड पुलिस ने कहा कि उसने जांच पूरी कर ली है तथा उसे आगे किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं लगती है। हालांकि, क्षेत्र के बाल सुरक्षा सेवा विभाग ने कहा कि उसकी जांच जारी है।

और पढ़ेंः पाकिस्तान को झटका, भारत की मदद से शुरू हुआ चाबहार बंदरगाह

Source : News Nation Bureau

News in Hindi America boy say allah teacher call police 6 years boy terrorist
Advertisment