Advertisment

पाकिस्तान के लिए फिर से चलेगा सैन्य प्रशिक्षण, हालांकि अमेरिका नहीं देगा सैन्य मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा प्राथमिकताओं पर सैन्य सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अमेरिकी सैन्य प्रशिक्षण और शैक्षिक कार्यक्रम में पाकिस्तान की भागीदारी को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
पाकिस्तान के लिए फिर से चलेगा सैन्य प्रशिक्षण, हालांकि अमेरिका नहीं देगा सैन्य मदद

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा प्राथमिकताओं पर सैन्य सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अमेरिकी सैन्य प्रशिक्षण और शैक्षिक कार्यक्रम में पाकिस्तान की भागीदारी को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. वरिष्ठ राजनयिक एलिस वेल्स ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. डॉन न्यूज ने अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशिया मामलों के प्रभारी वेल्स के किए गए ट्वीट के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान के लिए समग्र सुरक्षा सहायता निलंबन प्रभाव में बने रहेंगे.'

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पोम्पिओ मिले थे बाजवा से
प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम (आईएमईटी) में इस्लामाबाद की भागीदारी को फिर से शुरू करने के निर्णय की घोषणा पिछले महीने विदेश विभाग द्वारा की गई थी. हालांकि, एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी वेल्स द्वारा इस घोषणा को एक बार फिर उस वक्त दोहराया गया है, जब अमेरिकी बलों ने एक हमला में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सोलेमानी की हत्या कर दी. ईरान के खिलाफ प्रतिबद्धता दिखाने के लिए एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से मिले थे.

यह भी पढ़ेंः मायावती पर प्रियंका का पलटवार, कहा- आपको जाना चाहिए था पीड़ितों से मिलने, क्यों नहीं गई?

2018 में किया था मना
डॉन न्यूज के अनुसार, एक साल से ज्यादा समय तक पाकिस्तान का आईएमईटी से निलंबन रहा था, जिसे अब पुन: शामिल होने की मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला अमेरिका द्वारा पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान खान की बैठक के बाद लिया गया था. राज्य विभाग आईएमईटी का प्रशासन करता है. यह पाकिस्तान के लिए कुछ 2 अरब डॉलर के अमेरिकी सुरक्षा सहायता कार्यक्रमों का एक छोटा सा पहलू रहा है. पाकिस्तान को आतंकियों पर शिकंजा कसने के लिए मजबूर किया जा सके, इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप ने जनवरी 2018 में अचानक आदेश जारी कर इस सुविधा को निलंबित कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान के लिए समग्र सुरक्षा सहायता निलंबन प्रभाव में बने रहेंगे.
  • माइक पोम्पिओ पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से मिले थे.
  • जनवरी 2018 में आदेश जारी कर इस सुविधा को निलंबित कर दिया था.

Source : News State

Military Aid Military Assistance Suspended America pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment