अमेरिका: कैलिफोर्निया में गोलीबारी, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

पुलिस ने कहा कि उन्हें 911 पर सुबह 6.49 बजे फोन आया. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल कई लोग मिले

पुलिस ने कहा कि उन्हें 911 पर सुबह 6.49 बजे फोन आया. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल कई लोग मिले

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अमेरिका: कैलिफोर्निया में गोलीबारी, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

कैलिफोर्निया में गोलीबारी( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में एक घर में गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध मृतकों में से ही कोई एक है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार पत्र द सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून के अनुसार, यह घटना शनिवार को पैराडाइज हिल में हुई, जो अमेरिका-मेक्सिको सीमा से 35 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इमरान खान और जनरल बाजवा का छिपा एजेंडा यू-ट्यूब पर उजागर, जानें अब क्या रची साजिश

पुलिस ने कहा कि उन्हें 911 पर सुबह 6.49 बजे फोन आया. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल कई लोग मिले. तीन साल का बच्चा, 29 साल की महिला और 31 साल का एक आदमी अंदर मृत पाए गए. पांच साल के बच्चे और नौ साल के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही दम तोड़ दिया. एक 11 वर्षीय लड़के को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:  Srilanka Presidentia Election: भारत के लिए राहत की खबर, पूर्व रक्षा मंत्री गोटाबया राजपक्षे ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

सैन डिएगो पुलिस विभाग के मैट डोब्स ने कहा कि एक मां और चार बच्चे मुख्य घर से सटे ग्रैनी फ्लैट में रहते थे, जहां परिवार के अन्य सदस्य रहते थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने लोग अहाते में रहते थे.पुलिस को घर में एक बंदूक मिली, लेकिन इसके प्रकार, मृतकों के नाम या हत्यारे के इरादे का खुलासा नहीं किया

America California Shooting shooting in california
      
Advertisment