'अमेरिका ने पाकिस्तान से 20 आतंकवादी संगठनों के नाम साझा किए'

व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय 20 आतंकवादी संगठनों की सूची तैयार की है और ऐसा माना जा रहा है कि इस सूची को पाकिस्तान के साथ साझा किया है।

व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय 20 आतंकवादी संगठनों की सूची तैयार की है और ऐसा माना जा रहा है कि इस सूची को पाकिस्तान के साथ साझा किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'अमेरिका ने पाकिस्तान से 20 आतंकवादी संगठनों के नाम साझा किए'

व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)

व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय 20 आतंकवादी संगठनों की सूची तैयार की है और ऐसा माना जा रहा है कि इस सूची को पाकिस्तान के साथ साझा किया है। मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

Advertisment

राजनयिक सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया कि लेकिन यह सूची अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तानी प्रशासन को नहीं सौंपी थी जिन्होंने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद की यात्रा की थी।

व्हाइट हाउस की सूची में तीन तरह के आतंकवादी संगठन हैं। पहला वे जो अफगानिस्तान में हमला करते हैं, दूसरे वे जो पाकिस्तान को निशाना बना रहे हैं और तीसरे वे जो कश्मीर को निशाना बनाकर हमले करते हैं।

न्यूयॉर्क हादसा: मैनहटन में ट्रक सवार ने लोगों को रौंदा, 8 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

अमेरिका का दावा है कि इस सूची में हक्कानी नेटवर्क शीर्ष पर है, जो पाकिस्तान के संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों में ठिकाना बनाए हुए है और इन ठिकानों से अफगानिस्तान पर हमले करता है।

पाकिस्तान इस तरह के आरोप से इनकार करता रहा है। उसका कहना है कि देश के भीतर आतंकवादियों के इस तरह के कोई सुरक्षित ठिकाने नहीं हैं। अमेरिका दक्षिण एशिया में लश्कर-ए-तैयबा को सबसे बड़ा और सर्वाधिक सक्रिय आतंकवादी संगठन मानता है।

इस सूची में शामिल अन्य आतंकवादी संगठन हरकतुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, जुनदुल्लाह, लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान हैं।

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसनने कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मौका देकर पाकिस्तान का परीक्षण करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' से दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

white-house pakistan America
Advertisment