उत्तर कोरिया के मामले में अमेरिका ने चीन को सराहा है। इस मामले को लेकर वाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि उत्तर कोरिया के मामले में चीन बहुत ही पॉजिटिव भूमिका निभा रहा है।
वाइट हाउस के प्रेस सेक्रटरी शॉन स्पाइसर ने कहा, 'चीन बहुत-बहुत सहयोगी रवैया अपना रहा है और ऐसा होते रहना चाहिए। मेरे ख्याल से हम व्यवहार में बड़े बदलाव की उम्मीद करते हैं।'
मीडिया से बातचीत करते हुए स्पाइसर ने कहा, 'चीन ने जिस तरह का रवैया दिखाया है, वह बहुत ही सकारात्मक संकेत है।' स्पाइसर से रिपोर्टरों ने उत्तरी कोरिया की ओर से न्यूक्लियर हमले की आशंका को लेकर सवाल पूछे थे।
स्पाइसर के बयान से कुछ देर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तरी कोरिया के न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर रोक लगाने की अपील की थी।
ट्रंप ने कहा था, 'उत्तर कोरिया को लेकर पहले की स्थिति स्वीकार्य नहीं है और सुरक्षा परिषद को उत्तरी कोरिया के न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर मजबूत प्रतिबंध लगाने की तैयारी करनी चाहिए।'
इसे भी पढ़ेंः सेना के कैंप पर हमले के बाद अफगानी रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा, 'भले ही हम इसके बारे में बात करना चाहें या न चाहें लेकिन दुनिया के लिए यह असल खतरा है। उत्तरी कोरिया एक बड़ी समस्या है। यह ऐसी समस्या है, जिसका आखिरकार हम सभी को हल निकालना होगा।'
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान आर्मी और नवाज सरकार के खिलाफ PoK में प्रदर्शन, कोटली में जबरन जमीन छीन रही है सेना
ट्रंप ने कहा कि लोगों ने कई दशकों से आंखें बंद कर रखी हैं, लेकिन अब इस समस्या को हल करने का समय आ गया है।
HIGHLIGHTS
- उत्तर कोरिया के मासले को लेकर अमेरिका ने चीन को सराहा
- अमेरिका ने कहा चीन बहुत-बहुत सहयोगी रवैया अपना रहा है
Source : News Nation Bureau