पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को समर्थन देना तुरंत बंद करे : अमेरिका

अमेरिका ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है

अमेरिका ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को समर्थन देना तुरंत बंद करे : अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. पाकिस्तान से अपनी सरजमीं से संचालित हो रहे सभी आतंकवादी समूहों को समर्थन नहीं देने और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह देने को तुरंत बंद करने के लिए कहा है. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवान शहीद हुए हैं. पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा जिले में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisment

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका ने पाकिस्तान से अपनी सरजमीं से संचालित हो रहे सभी आतंकवादी समूहों का समर्थन बंद करने के लिए कहा है. साथ ही उससे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने को तुरंत बंद करने के लिए कहा है जिनका एकमात्र लक्ष्य इस क्षेत्र में अराजकता, हिंसा और आतंकवाद फैलाना है.'

बयान में कहा गया है, "हम इस नृशंस हमले में शहीदों के परिवारों, भारत सरकार और भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं." यह हमला अमेरिका और भारत के बीच आतंकवाद से निपटने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है.

Source : IANS

INDIA pakistan America Pulwama J&K CRPF pulwama terror attack
      
Advertisment