अमरीका: 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस और डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर जांच रिपोर्ट पेश

अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने 2016 चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप मामले में अपनी गोपनीय जांच रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल विलियम बर को सौंप दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अमरीका: 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस और डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर जांच रिपोर्ट पेश

अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर (फाइल फोटो)

अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने 2016 चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप मामले में अपनी गोपनीय जांच रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल विलियम बर को सौंप दी है. मीडिया में जारी रिपोर्ट में यह कहा गया. मुलर करीब दो साल से 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे थे.

Advertisment

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, न्याय विभाग ने शुक्रवार देर रात कांग्रेस को सूचित किया कि उसे मुलर की रिपोर्ट मिल गई है. हालांकि, न्याय विभाग ने रिपोर्ट के कंटेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

इसे भी पढ़ें: इन राज्‍यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार, पढ़ें IANS-CVoter ट्रैकर पोल की खबर

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुलर की जांच के विवरण का कोई खुलासा नहीं हुआ है और न ही यह स्पष्ट है कि इसे सार्वजनिक कब किया जाएगा.

बार ने कथित तौर पर कहा है कि वह कांग्रेस को जांच रिपोर्ट के विवरण के बारे में इस साप्ताहांत तक बता सकते हैं.

Source : IANS

Robert Mueller Donald Trump russia America
      
Advertisment