अमेरिका में महंगाई की मार झेल रहा उपभोक्ता, खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल 

अमेरिका में मुद्रास्फीति चार दशकों या​नी 40 साल के उच्च स्तर 8.6 फीसदी तक पहुंच चुकी है. विमानों के टिकट से लेकर रेस्तरां के खाने तक के बिल में काफी इजाफा हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
joebiden

Joe Biden( Photo Credit : social media)

दुनिया की महाश​क्ति कहे जाने वाले अमेरिका (America) में आज महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में मुद्रास्फीति चार दशकों या​नी 40 साल के उच्च स्तर 8.6 फीसदी तक पहुंच चुकी है. मई माह में गैस, खाद्य पदार्थों और अधिकांश अन्य वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बीते माह उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले के मुकाबले में 8.6 फीसद बढ़ गई है. अप्रैल में अमेरिकी बाजारों में उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले की तुलना में 8.3 फीसद बढ़ी थीं. उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत मई माह में अप्रैल की तुलना में एक फीसदी बढ़ गई.

Advertisment

यह वृद्धि मार्च की अपेक्षा में काफी ज्यादा थी. विमानों के टिकट से लेकर रेस्तरां के खाने तक के बिल में काफी इजाफा हुआ है. इस समय प्रमुख मुद्रास्फीति भी छह फीसद के ऊपर जा पहुंची है. अप्रैल में भी इसमें 0.6 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई थी. 

अमेरिका बीते कुछ माह से लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है. हालात ऐसे हैं कि जरूरी वस्तुओं की कीमत बढ़ने से आम अमेरिकी का जीवन गुजारना बेहद कठिन होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी सबसे ज्यादा मार अश्वेत समुदाय और गरीब लोगों पर पड़ रही है. उपभोक्ता महंगाई इस साल मार्च माह में साल 1982 के बाद पहली बार 8.5 फीसद पर पहुंची थी. इस महंगाई ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए वि‍वश किया है.

विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ माह में इस पर लगाम लगेगी. फ‍िर भी वर्ष के अंत तक इसके सात फीसद से नीचे तक जाने की आशंका नहीं है. हाल ही में विश्व बैंक ने दुनिया के सभी मुल्‍कों को आगाह किया था कि कोरोना महामारी से विश्‍व समुदाय अभी उबर ही रहा था कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर गहरी चोट पड़ी है. विश्‍व बैंक ने कहा कि  यदि यूक्रेन में संकट जारी रहा और इस संकट का हल नहीं नहीं तलाशा गया तो दुनिया के कई मुल्‍कों में महंगाई विकराल रूप लेगी.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को आंकड़े जारी किए
  • उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत मई माह में अप्रैल की तुलना में एक फीसदी बढ़ गई
  • विमानों के टिकट से लेकर रेस्तरां के खाने तक के बिल में काफी इजाफा हुआ है

Source : News Nation Bureau

america record breaking inflation price-rise America 40 year high as price
      
Advertisment