अमेरिका और ईरान के बीच विवाद चरम पर, ट्रंप ने लगाए सख्त प्रतिबंध

इससे पहले ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे, तो अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है.

इससे पहले ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे, तो अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अमेरिका और ईरान के बीच विवाद चरम पर, ट्रंप ने लगाए सख्त प्रतिबंध

अमेरिका और ईरान के बीच विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ने ईरान पर नए और सख्त प्रतबंध लगा दिए है. इस प्रतिबंध के तहत ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खामनेई और दूसरे नेता अमेरिकी क्षेत्र में वित्तीय सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ट्रंप ने प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.

Advertisment

ट्रंप ने ईरान पर लगाए जाने वाले इस प्रतिबंध की घोषणा पहले ही कर दी थी. इससे पहले ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे, तो अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है.

यह भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, US ने कहा-राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को हल्के में ना ले तेहरान

बता दें कि ईरान ने इस सप्ताह अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था. जिसके बाद ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई में एक सैन्य हमले को मंजूरी दे दी थी लेकिन हमला करने से पहले ही उसे टाल दिया गया. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने निर्धारित एक सैन्य हमले के प्लान को वापस ले लिया था, जब उन्हें पता चला था कि इसमें 150 व्यक्ति मारे जाएंगे. उन्होंने कैंप डेविड में वीकेंड के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, ‘मैं 150 ईरानियों को नहीं मारना चाहता. मैं तब तक 150 लोगों या किसी को भी नहीं मारना चाहता जब तक ऐसा अत्यंत जरूरी न हो. ’

यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान पर मंडरा रहे युद्ध के बादल, सोमवार को UNSC की बैठक बुलाई

वहीं दूसरी तरफ ईरान ने भी अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्षेत्र में जो संघर्ष शुरू हुआ है, वह अनियंत्रित हो सकता है. इससे अमेरिकी सेना की जान खतरे में पड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद ईरानी सेना के वरिष्ठ कमांडर ने यह फैसला लिया है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ईरान को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को ईरान हल्के में न ले. बोल्टन ने कहा कि न ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु देश को अमेरिका की बुद्धि को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए. बोल्टन ये बात इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले कही. बोल्टन ने कहा कि हम किसी से कम नहीं हैं. हमारी सेना किसी भी परिस्थिति से लड़ने को तैयार है.

HIGHLIGHTS

  • डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए ईरान पर कड़े प्रतिबंध
  • अयातुल्ला खामनेई को नहीं मिलेगा अमेरिकी क्षेत्र में वित्तीय सुविधाओं का लाभ
  • ट्रंप ने पहले ही की थी घोषणा
America Iran President Donald Trump iran drone attack United States of America America President US hasan roohani iran america war
      
Advertisment