भारत के बाद इस देश में आया भयानक तूफान, 6 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान 'माइकल' से अब तक छह लोगों के मरने की खबर है. इसे अमेरिका में दस्तक देने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान कहा जा रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत के बाद इस देश में आया भयानक तूफान, 6 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

फाइल फोटो

अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान 'माइकल' से अब तक छह लोगों के मरने की खबर है. इसे अमेरिका में दस्तक देने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान कहा जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि खोज एवं बचाव अभियान जारी रहने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्जीनिया पहुंचने तक 'माइकल' और शक्तिशाली हो सकता है. तूफान की वजह से उत्तरी कैरोलाइना और वर्जीनिया के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं.

राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के मुताबिक, गुरुवार को रात 11 बजे तक तूफान का केंद्र वर्जीनिया से लगभग 15 मील दूर रहा.

'माइकल' ने बुधवार को फ्लोरिडा के मेक्सिको बीच के पास दोपहर लगभग दो बजे दस्तक दी थी.

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों में से चार फ्लोरिडा से, एक जॉर्जिया से और एक नॉर्थ कैरोलाइना से है. अब तक तट रक्षकबलों ने 40 लोगों को बचाया है.

और पढ़ें : ओडिशा में 'तितली' के कहर के बाद अब बाढ़ मचा सकती है तबाही

Source : IANS

Cyclone America Florida michael storm
      
Advertisment