मध्य प्रदेश के शिवालयों में हर-हर महादेव और बम-बम भोले की गूंज
विंबलडन फाइनल देखने 'पति परमेश्वर' संग पहुंची प्रीति जिंटा, पुरुष एकल मुकाबले को बताया लाजवाब
सावन के पहले सोमवार पर ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंजा देवघर, बैद्यनाथ धाम में भक्तों ने किया जलाभिषेक
कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ झेल रहीं साइड इफेक्ट्स, एक्ट्रेस को हुई ये दिक्कत
SCO Summit 2025: एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 14 July: सावन के पहले सोमवार इन लोगों बरसी भोले बाबा की कृपा, बना डाला मालामाल
शुभांशु की आईएसएस से वापसी का काउंटडाउन शुरू, सावन के पहले सोमवार को परिवार ने की विशेष शिव पूजा
भारत और सऊदी अरब के बीच रसायन और उर्वरक क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका

मेक्सिको में भूकंप से मची तबाही, अब तक 226 लोगों की मौत

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप में अब तक 226 लोगों की मौत हो गई है।

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप में अब तक 226 लोगों की मौत हो गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मेक्सिको में भूकंप से मची तबाही, अब तक 226 लोगों की मौत

भूकंप के दौरान बिल्डिंग का हिस्सा टूटकर गिरा

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप में अब तक 226 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

भूंकप के झटकों के बाद तुरंत ही मौके पर हजारो बचावकर्मी पहुंच रहे हैं। वहीं अधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूकंप इतना तेज था कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी सहमा हुआ है।

भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था। जिन इलाकों से नुकसान की खबरें आ रही हैं, वहां पर एजेंसी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। भूकंप के झटकों के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से एक पूरी बिल्डिंग ही धराशाई हो गई जिसमें सबसे ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।

और पढ़ें: राहुल बोले, भारत के लिए बढ़ती बेरोजगारी और असहिष्णुता सबसे बड़ा खतरा

मेक्सिको सिटी में करीब 44 जगहों से बिल्डिंग गिरने की खबरें आ रही हैं। बचाव दल वहां जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि इसी तरह का विनाशकारी भूकंप 1985 में भी मेक्सिको में आया था। फिलहाल मेक्सिको सिटी में लोगों को बचाने का कार्य जारी है। बचाव कार्य के दौरान बचाई गई एक 52 साल की महिला ने कहा, 'मैं बेहद डरी हुई हूं, मैं अपने आंसू रोक नहीं पा रही हूं। यह बिलकुल 1985 की भयानक रात जैसा है।'

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस भूकंप के बाद ट्वीट करके दुख प्रकट की हैं। उन्होंने लिखा, 'हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।'

इस भूकंप की तीव्रता भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार 6.8 थी। भूकंप का केंद्र प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था।

और पढ़ें: बलूच रिपब्लिकन पार्टी का पाकिस्तान-CPEC के खिलाफ UN दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

earthquake mexico city Earthquake in US several dead earthquake mexico city buildings collapse
      
Advertisment