अमेरिका ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकी को मारा गिराया

अधिकारियों के मुताबिक बलुचिस्तान का रहने वाला यासीन आतंक की दुनिया का जाना-पहचाना नाम था। इस आतंकी के संबंध तहरीक-ए-तालीबान से जुड़े रहे और इसने अल-कायदा भी के लिए कई हमले किए।

अधिकारियों के मुताबिक बलुचिस्तान का रहने वाला यासीन आतंक की दुनिया का जाना-पहचाना नाम था। इस आतंकी के संबंध तहरीक-ए-तालीबान से जुड़े रहे और इसने अल-कायदा भी के लिए कई हमले किए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकी को मारा गिराया

जब श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला

अमेरिका ने एक हवाई हमले में 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले की साजिश रचने वाले अलकायदा के एक आतंकी को मार गिराया है। अमेरिकी सुरक्षा के मुख्य कार्यालाय पेंटागान की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। पेंटागन के मुताबिक यह आतंकी इसी महीने की शुरुआत में हवाई हमले में मारा गया। मारे गए आतंकी का नाम कारी यासीन बताया गया है।

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक बलुचिस्तान का रहने वाला यासीन आतंक की दुनिया का जाना-पहचाना नाम था। इस आतंकी के संबंध तहरीक-ए-तालीबान से जुड़े रहे और इसने अल-कायदा भी के लिए कई हमले किए। अधिकारियों के मुताबिक यासिन ने ही इस्लामाबाद में 20 सितंबर 2008 को मैरियट होटल पर हुए हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में कई लोग मारे गए थे। इसके बाद लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को गद्दाफी स्टेडियम ले जा रहे बस पर हुए हमले के लिए भी यासीन ही जिम्मेदार था। इस हमले में आठ जानें गई थीं।

डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस ने यासिन की मौत के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'इस्लाम को बदनाम करने वाले और मासूम लोगों को मारने वाले आतंकी बच नहीं सकते।'

बता दें कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए इसी हमले के बाद से वहा कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका है। हमले के बाद कई टीमों ने एक के बाद एक अपना पाकिस्तान दौरा रद्द करती रही हैं।

Source : News Nation Bureau

Sri Lanka afghanistan Al Qaeda Qari Yasin
      
Advertisment