म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ अमेरिका ने लगाए नए प्रतिबंध

जैसा लग रहा था अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अंततः म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए.

जैसा लग रहा था अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अंततः म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Myanmar

म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक सड़क पर उतर रहे जुंता के खिलाफ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जैसा लग रहा था अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अंततः म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए. बीते सोमवार को ही म्यांमार के सैन्य जुंता शासकों ने इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में तख्तापलट के जरिए सत्ता संभाल ली. एक साल तक के लिए आपातकाल लगाने के बाद स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची (Myanmar) समेत देश के अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. उस वक्त भी व्हाइट हाउस प्रवक्ता समेत राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिबंध की चेतावनी झेलने को कहा था. इस कड़ी में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पायेंगे. बाइडेन ने कहा कि और कई कदम भी उठाए जा रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि सेना को सत्ता छोड़ देना चाहिए और देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

Advertisment

सड़क पर उतर रहे लोकतंत्र समर्थक
इससे पहले मंगलवार को म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. प्रदर्शनों को अवैध करार दिए जाने के बावजूद लोग सड़कों पर थे. म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ को खदेड़ने के लिए चेतावनी स्वरूप दो गोलियां चलाई गईं. सोशल मीडिया पर आई खबरों के मुताबिक, पुलिस ने वहां से दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रदर्शनकारियों पर जोर-आजमाइश शुरू
पुलिस ने दूसरे दिन राजधानी में भी पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और हवा में गोलियां चलाईं. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता निर्वाचित असैन्य सरकार को लौटाई जाए. साथ में उनकी मांग है कि निर्वाचित नेता आंग सान सू की और सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं को रिहा किया जाए. यंगून और मंडाले के कुछ इलाकों के लिए सोमवार को एक आदेश जारी करके रैलियों और पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है. साथ में रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

म्यांमार जो बाइडन joe-biden Myanmar प्रतिबंध Coup America Aung San Suu Kyi Restrictions Banned तख्तापलट आंग सान सू ची अमेरिका
Advertisment