/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/15/donald-trump-who-covid-19-51.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप।( Photo Credit : फाइल फोटो।)
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. लेकिन सबसे ज्यादा इस वायरस से नुकसान अमेरिका को हुआ है. अमेरिकी में इस समय 8,26,240 कोरोना के पॉजिटिव मरीज हैं. कोरोना के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भी खूब नुकसान हुआ है. जिसके बाद अब अमेरिका राष्ट्रपति ने अमेरिकी बाजार को खोलने का फैसला लिया है.
उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 'राज्य इस वायरस से तेजी से निपट रहे हैं. हमारा देश एक बार फिर से व्यापार के लिए खुलने लगा है. इस समय हमारे सीनियरों को स्पेशल केयर की जरूरत है. मुझे छोड़कर. उनका जीवन पहले से कहीं बेहतर होगा. हम सभी आपसे प्यार करते हैं.'
States are safely coming back. Our Country is starting to OPEN FOR BUSINESS again. Special care is, and always will be, given to our beloved seniors (except me!). Their lives will be better than ever...WE LOVE YOU ALL!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 22, 2020
चीन के खिलाफ मुकदमा दायर
कोरोना वायरस संक्रमण पर कार्रवाई तथा दुनिया को इससे आगाह करने में देर करने के कारण अमेरिका ने चीन के खिलाफ अपने ही एक राज्य की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. अमेरिका का यह भी आरोप है कि चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दुनिया को समय पर जानकारी नहीं दी.
यह भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स पर कैबिनेट के फैसले को गृहमंत्री अमित शाह ने बताया जरूरी, जानें प्रमुख बातें
यह मुकदमा अमेरिका के मिसौरी राज्य की एक अदालत में दर्ज किया गया है. यहां के अटॉर्नी जनरल एरिक स्कमिट ने चीन की सरकार, सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी और कई संबंधित अधिकारियों को इस मुकदमें में पार्टी बनाया गया है.
अमेरिका में 45 हजार से ज्यादा की मौत
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 8,26,240 कोरोना के मरीज हैं. जिनमें से 75,519 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका में 45,373 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau