ईरान ने कहा- अमेरिका विश्वास करने लायक देश नहीं, हर प्रतिबंध और खतरे का जवाब देंगे

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर साथ करने के मामले में अमेरिका विश्वासपात्र देश नहीं है।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर साथ करने के मामले में अमेरिका विश्वासपात्र देश नहीं है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
ईरान ने कहा- अमेरिका विश्वास करने लायक देश नहीं, हर प्रतिबंध और खतरे का जवाब देंगे

इरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी (फाइल फोटो)

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर साथ करने के मामले में अमेरिका विश्वासपात्र देश नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की संसद में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में रुहानी ने परमाणु करार तोड़ने की धमकी को लेकर अमेरिका की आलोचना की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य अंतर्राष्ट्रीय परमाणु करार का पालन करेगा और दो साल पहले ईरान और छह प्रमुख शक्तियों के बीच हुए परमाणु करार का उल्लंघन नहीं करेगा।

रुहानी ने कहा, 'हालांकि, ईरान करार के कार्यान्वन को लेकर अमेरिका की किसी भी धमकी पर चुप नहीं रहेगा। ईरान इस मामले में अमेरिका के हर प्रतिबंध और हर खतरे का माकूल जवाब देगा।'

और पढ़ें: उत्तर कोरिया पर UN ने लगाया कड़ा प्रतिबंध

ईरानी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग करार तोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें खुद अपने राजनीतिक जीवन में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया अब अमेरिका पर भरोसा नहीं करेगी।

रुहानी ईरान के साथ हुए परमाणु करार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान की गई ट्रंप की टिप्पणियों की ओर इशारा कर रहे थे। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान समझौते की बार-बार आलोचना की थी और उसे 'अब तक का सबसे खराब करार' कहा था।

ईरान ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने की गुरुवार को निंदा की और उसे परमाणु करार का उल्लंघन बताया था।

और पढ़ें: सीमा विवाद पर चीनी मीडिया की धमकी, दो हफ्ते में डाकोला से भारतीय सेना को खदेड़ देगी PLA

HIGHLIGHTS

  • रुहानी ने परमाणु करार तोड़ने की धमकी को लेकर अमेरिका की आलोचना की
  • अमेरिका के हर प्रतिबंध और हर खतरे का माकूल जवाब देने को तैयार: रुहानी

Source : IANS

America Donald Trump iran Hassan Rouhani
Advertisment