Corona Virus के चीन की वुहान प्रयोगशाला से 'निकलने' की खबरों पर गौर कर रहा अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप

Corona Crisis: अमेरिका उन दावों की व्यापक जांच कर रहा है कि क्या घातक वायरस वुहान (Wuhan) इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. साथ ही बताया कि खुफिया कर्मी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

Corona Crisis: अमेरिका उन दावों की व्यापक जांच कर रहा है कि क्या घातक वायरस वुहान (Wuhan) इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. साथ ही बताया कि खुफिया कर्मी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
donald trump

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिका उन खबरों पर गौर कर रहा है जिनमें दावा किया जा रहा है कि दुनिया भर में 1,50,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला नोवल कोरोना वायरस (Corona Virus) चीन के वुहान शहर की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से 'निकला' है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यह बात कही है. फॉक्स न्यूज ने अपनी विशेष खबर में कहा कि अमेरिका उन दावों की व्यापक जांच कर रहा है कि क्या घातक वायरस वुहान (Wuhan) इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. साथ ही बताया कि खुफिया कर्मी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मई में चरम पर होगा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन अच्छे से लागू करने वाले राज्यों को ही फायदा

ट्रंप ने कहा सच्चाई है कुछ इसमें
कोरोना वायरस चीन की वुहान स्थित प्रयोगशाला से निकला है, इस सवाल पर ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, 'हम इस पर गौर कर रहे हैं, कई लोग इसपर गौर कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि इसमें कुछ सच्चाई है.' समाचार चैनल ने सूत्र के हवाले से कहा कि खुफिया विश्लेषक उन घटनाक्रमों को जुटा रहे है जिसकी सरकार को जानकारी है और 'असल में जो हुआ उसकी सही-सही तस्वीर बना रहे हैं.' ट्रंप ने कहा, 'कई अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन बहुत जांच होनी बाकी है और हम सच का पता लगा लेंगे.'

यह भी पढ़ेंः Indian Navy पर कोरोना वायरस का घातक अटैक, एक साथ 19 जवान संक्रमित

राहत राशि न देने की अपील
उन्होंने कहा, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह कहीं से भी आया हो, चीन से जिस भी रूप में आया हो, इसके कारण अब 184 देश भुगत रहे हैं.' ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वुहान में चतुर्थ स्तर की एक प्रयोगशाला को दिया जाने वाला अनुदान समाप्त करेगा. राष्ट्रपति ने कहा, 'ओबमा प्रशासन ने उन्हें 37 लाख डॉलर का अनुदान दिया था. हम इस राशि को जल्द ही समाप्त करेंगे.' कई सांसदों के एक समूह ने सदन और सीनेट नेतृत्व को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लिए भविष्य में कोरोना वायरस के संबंध में कोई राहत राशि न दी जाए.

HIGHLIGHTS

  • प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रही खुफिया.
  • असल में जो हुआ उसकी सही-सही तस्वीर बना रहे हैं अमेरिकी विशेषज्ञ.
  • डेढ़ लाख लोगों की जान लेने वाला वायरस वुहान से निकला है, इस पर शक पुख्ता.
covid-19 America Donald Trump Xi Jinping Wuhan Corona Virus Lockdown Leakage Virology Institute
      
Advertisment