चीन पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन का दावा, उनका देश उत्तर कोरिया से सीधे संपर्क में

अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टिलरसन ने कहा कि वाशिंगटन प्योंगयांग के साथ बातचीत की संभावना तलाश रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
चीन पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन का दावा, उनका देश उत्तर कोरिया से सीधे संपर्क में

रेक्स टिलरसन और शी जिनपिंग (फोटो- यूएस स्टेट डिपार्टमेंट)

चीनी के दौरे पर गए अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने शनिवार को कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों को लेकर वहां की सरकार से सीधे संपर्क में है।

Advertisment

अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टिलरसन ने कहा कि वाशिंगटन प्योंगयांग के साथ बातचीत की संभावना तलाश रहा है।

टिलरसन ने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात के बाद बीजिंग में अमेरिकी राजदूत के आवास पर कहा, 'प्योंगयांग के साथ संपर्क के हमारे तार जुड़े हुए हैं। हम किसी अंधी परिस्थिति में नहीं हैं। हमारे पास प्योंगयांग से बातचीत के दो-तीन रास्ते खुले हुए हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को नेस्तनाबूत करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन एक आत्मघाती मिशन पर है। इसके बाद किम ने एक बयान जारी कर मानसिक रूप से विक्षिप्त अमेरिकी बूढ़े को शांत करने की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों को डेवलपमेंट सेंटर से बाहर निकाला, क्या युद्ध की है तैयारी?

टिलरसन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए चीन में हैं। उन्हें आशा है कि वह प्रतिबंधों को लागू करने के लिए चीन को प्रोत्साहित करेंगे।

चीन ने इस सप्ताह अपनी धरती पर कारोबार कर रहे उत्तर कोरियाई कारोबारियों से कह दिया है कि वे अपने कारोबार बंद कर दें।

माना जा रहा है कि टिलरसन की टिप्पणी यह संकेत दे रही है कि ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ उसी तरह के कदम बढ़ाना चाहता है, जिस तरह ओबामा प्रशासन ने ईरान के साथ किया था।

इसके तहत पिछले दरवाजे की कई सारी बातचीत, अत्यंत गोपनीय संपर्को के जरिए वर्षो चली बातचीत के बाद ईरान के साथ एक परमाणु करार हो पाया था।

हालांकि, टिलरसन ने कहा, 'हम उत्तर कोरिया के साथ कोई इस तरह का परमाणु करार नहीं करने जा रहे, जो ईरान के साथ हुए करार जैसा कमजोर हो।'

चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से शी और टिलरसन की मुलाकात पर जारी एक बयान के अनुसार, इसके पहले शी ने दिन में टिलरसन से कहा कि वह नवंबर में प्रस्तावित टंप के चीन दौरे की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: चीन का तुगलकी फरमान, मुसलमान कुरान और सभी धार्मिक चीजें जमा करायें

शी ने कहा, 'चीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को अत्यंत महत्व देता है और मैं आने वाले वर्षो में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आकार देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।'

टिलरसन ने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा के लिए चीन के शीर्ष राजनयिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने स्टेट काउंसलर यांग जीची और विदेशमंत्री वांग यी से तियानमेन स्क्वे यर के ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में बातचीत की।

यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद का हल अचानक कैसे निकला, एक किताब से हुआ खुलासा

HIGHLIGHTS

  • चीन के दौरे पर हैं अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
  • चीन की मदद से उत्तर कोरिया को साधने की कोशिश कर रहा अमेरिका
  • जानकारों की राय, नॉर्थ कोरिया के मामले में ईरान के साथ समझौते जैसे विकल्प पर विचार कर रहा है अमेरिका

Source : IANS

Rex Tillerson china America North Korea
      
Advertisment