नेट तूफान अमेरिकी खाड़ी तट पर पहुंचा, हजारों लोग तूफान की चपेट में

नेट ने शनिवार को लुइसियाना के मिसिसिप्पी नदी के पास दस्तक दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

नेट ने शनिवार को लुइसियाना के मिसिसिप्पी नदी के पास दस्तक दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नेट तूफान अमेरिकी खाड़ी तट पर पहुंचा, हजारों लोग तूफान की चपेट में

प्रतीकात्मक फोटो

'नेट' तूफान अमेरिका के खाड़ी तट पर तेज हवाएं और मूसलधार बारिश लेकर आया है, जिससे यहां तूफान का खतरा बढ़ रहा है।

Advertisment

नेट ने शनिवार को लुइसियाना के मिसिसिप्पी नदी के पास दस्तक दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

समुद्र के जलस्तर में तीव्र वृद्धि को देखते हुए लुइसियाना, मिसिसिप्पी, अलाबामा और फ्लोरिडा के इलाकों में तूफान को लेकर चेतावनी और निकासी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

तूफान 'नेट' से अब तक निकारागुआ में 13, कोस्टा रिका में आठ, होंडुरास में तीन और अल सल्वाडोर में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

'नेट' पिछले महीने आए 'मारिया' व 'इरमा' जितना शक्तिशाली नहीं है, लेकिन इससे तेज हवाएं व तूफान की स्थिति बनने की आशंका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को लुइसियाना के लिए आपात स्थिति की घोषणा जारी की है, ताकि राज्य को तैयारी और संभावित राहत प्रयासों के लिए संघीय सहायता मिल सके।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया के साथ नहीं चल रहा कूटनीतिक प्रयास, सिर्फ एक चीज काम करेगी: ट्रंप

HIGHLIGHTS

  • तूफान 'नेट' से अब तक निकारागुआ में 13, कोस्टा रिका में आठ की मौत
  • हवा की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है

Source : IANS

USA America Donald Trump storm Mississippi hurricane hurricane nate usa gulf coast louisiana
      
Advertisment