राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, जानें किसका दिया साथ?
30 जुलाई से शुरू होगी एमबीबीएस काउंसलिंग, तमिलनाडु में अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं
भूमिज शैली की वास्तुकला का प्रमाण है भोजपुर का शिव मंदिर
दिल्ली को मिलेंगे 7 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बढ़ेगी आईसीयू बेड की क्षमता: सीएम रेखा गुप्ता
भारत की वैश्विक श्रम क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास पर सीएसआर खर्च महत्वपूर्ण : रिपोर्ट
कांवड़ यात्रा: 'श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि', सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
बिना शर्ट के 6 मिनट तक -120°C ठंड में रहा ये एक्टर, 'Cryotherapy' चैलेंज को ऐसे किया पूरा
हमेशा टीम इंडिया की कमी गिनाने वाला इंग्लिश दिग्गज भी हुआ सिराज का फैन, कहा-'उसका टीम में होना बेहतरीन है'
शूटिंग के दौरान जाने माने स्टंटमैन एसएम राजू की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचा 'इरमा' तूफान, 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह जाने के आदेश

प्रशासन पहले ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दे चुका है। इरमा की वजह से समुद्र की लहरें 16 फीट तक ऊंची उठ सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी।

प्रशासन पहले ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दे चुका है। इरमा की वजह से समुद्र की लहरें 16 फीट तक ऊंची उठ सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचा 'इरमा' तूफान, 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह जाने के आदेश

फ्लोरिडा से टकराया इरमा

कैरीबियाई द्वीपों पर तबाही मचाने के बाद तूफान 'इरमा' ने रविवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में दस्तक दे दी। इस तूफान से कैरीबियाई द्वीपों पर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Advertisment

राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के मुताबिक, तूफान के मार्ग में आंशिक बदलाव आने से अब इसके मियामी में नहीं बल्कि फ्लोरिडा तट पर दस्तक देने की संभावना है।

यह पश्चिमी तट पर नेपल्स, फोर्ट मेयर्स और टांपा बे की ओर बढ़ रहा है। इससे बचाव संबंधी कार्यो के मुश्किल होने की संभावना है।

प्रशासन पहले ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दे चुका है। इरमा की वजह से समुद्र की लहरें 16 फीट तक ऊंची उठ सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी।

यह भी पढ़ें: म्यांमार हिंसा: रोहिंग्या विद्रोहियों का युद्धविराम का ऐलान, 3 लाख रोहिंग्या कर चुके हैं पलायन

तूफान की वजह से फ्लोरिडा में कई दिनों से आपातकाल स्थिति बनी हुई है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

सीएनएन के मुताबिक, अभी तक 3.6 करोड़ लोगों को तूफान की चेतावनी दी गई है।

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने शनिवार शाम को कहा, 'यदि आपको सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया जाए तो आपको अभी जाने की जरूरत है। बेहतर निर्णय करने का आपके पास आखिरी मौका है।'

यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: जेम्स एंडरसन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज, जडेजा को पछाड़ा

HIGHLIGHTS

  • फ्लोरिडा से टकराया इरमा तूफान, कई दिनों से राज्य में है आपातकाल की स्थिति
  • नेपल्स, फोर्ट मेयर्स और टांपा बे की ओर बढ़ रहा है इरमा
  • इरमा कैरेबियाई द्वीपों में मचा सका है भारी तबाही

Source : IANS

America Florida IRMA hurricane
      
Advertisment