अमेरिका के गिरजाघर में गोलीबारी, 1 की मौत

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह घटना नैशविले से लगभग 15 किलोमीटर दूर एंटियोक के ब्रूनेट चैपल चर्च ऑफ क्राइस्ट में दोपहर के समय हुई।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह घटना नैशविले से लगभग 15 किलोमीटर दूर एंटियोक के ब्रूनेट चैपल चर्च ऑफ क्राइस्ट में दोपहर के समय हुई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिका के गिरजाघर में गोलीबारी, 1 की मौत

अमेरिका के टेनेसी के एक गिरजाघर में रविवार को हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह घटना नैशविले से लगभग 15 किलोमीटर दूर एंटियोक के ब्रूनेट चैपल चर्च ऑफ क्राइस्ट में दोपहर के समय हुई।

Advertisment

नैशविले पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि गिरजाघर की पार्किं ग में एक महिला मृत पाई गई है और गिरजाघर के अंदर सात लोग घायल अवस्था में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान इमैनुएल किडेगा सैमसन के रूप में की गई है, जो अमेरिकी नागरिक है और वह 1996 में सूडान से यहां आया था।

पुलिस के मुताबिक, हमले के दौरान 25 वर्षीय संदिग्ध ने मास्क लगा रखा था और वह दो बंदूके गिरजाघर लेकर गया और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान हमलावर की गलती से उसे भी गोली लग गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले BHU छात्राओं ने छेड़खानी के विरोध में मुंडवाया सिर

इस हमले में तीन पुरूष और तीन महिलाएं घायल हुई हैं। घायलों में गिरजाघर के पास्टर जोई स्पैन और उनकी पत्नी पेगी भी हैं। पुलिस प्रवक्ता डॉन एरोन ने बताया कि हमलावर ने गलती से खुद को भी सिर में गोली मार ली। हालांकि, उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।

बीएचयू में छात्राओं के साथ लैंगिक भेदभाव, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Source : IANS

America
Advertisment