/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/28/begusarai-firing-21.jpg)
टेक्सास में फिर हुई गोलीबारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
अमेरिका के टेक्सास में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है टेक्सास यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक गठना सोमवार की है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी टेक्सास ए एंड एम कॉमर्स कैंपस (Texas A & M Commerce campus) में हुई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मदरसों का पाठ्यक्रम बदलने पर फजलुर रहमान ने दी चेतावनी, जानिए क्या है वजह
2 killed, 1 injured in Texas university shooting
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2020
Read @ANI story | https://t.co/TV3e0sE5uTpic.twitter.com/vWnpKNgJfK
बता दें, इससे पहले भी कई बार टेक्सास में गोलीबारी की घटना सामने आ चुकी है जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कुछ समय पहले Texas में White Settlement Church के बाहर फायरिंग हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना पर अमेरिकी एक्शन पर चीन बोला - यह प्रतिक्रिया ‘घबराहट’ फैलाने वाली
इससे पहले टेक्सास के मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में भी गोलीबारी की गई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 21 लोग घायल बताए गए थे. आए दिन वहां होने वाली ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए हैं.