Advertisment

अमेरिका: लुइसविले के एक बैंक में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत, कई घायल

लुइसविले शहर में स्थित एक बैंक की इमारत में सोमवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं छह अन्य घायल हो गए

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
america shooting

america shooting( Photo Credit : social media)

Advertisment

लुइसविले शहर में स्थित एक बैंक की इमारत में सोमवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है. लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग के उप प्रमुख पॉल हम्फ्रे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘घटनास्थल की इमारत के अंदर अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है.’ हम्फ्रे के अनुसार, ‘शूटर के घटनास्थल पर ही मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.’ हम्फ्रे के अनुसार, इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मगर उनकी स्थिति के बारे किसी तरह की कोई जानकारी    नहीं है. 

ये भी पढ़ें:  AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, लिस्ट से बाहर हुए TMC, NCP और CPI

वहीं, लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग ने सोमवार को ट्विटर पर लोगों से कहा कि इलाके की स्थिति को देखते हुए लोगों को यहां पर जाने से रोका है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने ट्वीट में कहा कि वह घटनास्थल पर जल्द पहुंचकर मुआयना करेंगे. गोलीबारी की यह घटना ईस्ट मेन स्ट्रीट पर स्थित एक बिल्डिंग में हुई. यहां पर ओल्ड नेशनल बैंक स्थित है.

इमारत के आसपास प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इमारत के अंदर गोलियों की आवाज सुनी. टेलीविजन फुटेज के क्षेत्र में कई पुलिस वाहन दिखाई दिए. एफबीआई का कहना है कि उसके एजेंट भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. शूटिंग ईस्ट मेन स्ट्रीट की इमारत में शुरू हुई. इसमें ओल्ड नेशनल बैंक है जो लुइसविले स्लगर फील्ड और वाटरफ्रंट पार्क से अधिक दूर नहीं है.

 

HIGHLIGHTS

  • इमारत के अंदर अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है
  • पुलिस अधिकारी समेत कम से कम छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया
  • गोलीबारी की यह घटना ईस्ट मेन स्ट्रीट पर स्थित एक बिल्डिंग में हुई
America shooting news newsnation Shooting In building In USA Firing in LOUISVILLE LOUISVILLE Shooting newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment