न्यूयॉर्क: मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

Firing at New York Metro station: अमेरिका के न्यूयॉर्क से बड़ी खबर सामने आई है. यहां न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
new york

new york( Photo Credit : News Nation)

Firing at New York Metro station: अमेरिका के न्यूयॉर्क से बड़ी खबर सामने आई है. यहां न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है. हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें से कुछ गंभीर बताए जा रहे हैं. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. न्यूयॉक सिटी दमकल विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है. वहीं, The New York times की रिपोर्ट के अनुसार हमले में कुल 5 लोगों को गोली लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर धुआं भी देखा है. 

Advertisment

publive-image

वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर मेट्रो स्टेशन पर निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के कपड़ों में आया था और उसने गैस मास्क पहना हुआ था. ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल र ही है.  जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के इलाके नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. यह हमला अमेरिकी समय अनुसार सुबह 8:30 बजे होना बताया जा रहा है. घटना के समय काफी लोग मेट्रो में सफर कर रहे थे और मेटो स्टेशन पर भी काफी भीड़ थी. 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment