/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/12/rape-victim-fire-835-56.jpg)
प्रतिकात्म तस्वीर
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां आग लगने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक ये आग पेंसिल्वेनिया के डे केयर सेंटर में लगी. हादसा रविवार रात पेंसिल्वेनिया के झील शहर एरी में हुआ.
Police say five children have died in a fire at a Pennsylvania (US) daycare center: The Associated Press
— ANI (@ANI) August 11, 2019
खबरों के मुताबिक एरी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गाइसेंटोन ने बताया कि आग एरी की 3 मंजिला इमारत में लगी है. वहीं जो बच्चे इस आग की चपेट में आए उनकी उम्र 8 महीने से 7 साल तक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: हांगकांग सरकार ने गंभीरता से कानून पालन की बात दोहराई
गोलीबारी की घटनाओं से दहल चुका है अमेरिका
इससे कुछ दिनों पहले टेक्सास प्रांत के सीमावर्ती कस्बे अल पासो में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में श्वेत हमलावर ने सेमी-ऑटोमेटिक डब्ल्यूएएसआर-10 रायफल से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसके कुछ घंटों बाद ओहियो के डेटन शहर में भी गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बहन समेत नौ लोगों की हत्या कर दी थी.